carandbike logo

मारुति सुज़ुकी ने Rs. 17,000 तक बढ़ाई सभी कारों की कीमतें, जानें कौन सी कार हुई कितनी महंगी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzuki Hikes Car Prices In India By Up To Rs 17000
मारुति सुज़ुकी ने अपनी सभी कारों की कीमतों में इज़ाफा कर दिया है. कंपनी ने सभी कारों की कीमतों में 17,000 रुपए तक बढ़ोतरी की है. मॉडल के हिसाब से कीमतों में बदलाव 1,700-17,000 रुपए तक हुए है. मारुति सुज़ुकी इंडिया भारत में कारों की लंबी रेन्ज बेचती है. टैप कर जानें किस कार की कीमत में हुआ कितना इज़ाफा?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 11, 2018

हाइलाइट्स

  • कमोडिटी, ऐडमिन और डिस्ट्रिब्यूशन लागत बढ़ने से लिया गया ये फैसला
  • मारुति भारत में Rs. 2.45 लाख से लेकर Rs. 11.29 लाख तक की कार बेचती है
  • टाटा, ह्यूंदैई और स्कोडा जैसी कार कंपनियां पहले ही कीमतें बढ़ा चुकी हैं
भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुज़ुकी ने अपनी सभी कारों की कीमतों में इज़ाफा कर दिया है. गौरतलब है कि भारत में लागत मूल्य में बढ़ोतरी का हवाला देकर लगभग सभी कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी कर चुकी हैं. मारुति सुज़ुकी ने कई दिन तक इसपर फैसला लिया और आज तत्काल प्रभाव से बढ़ी हुई कीमतें लागू कर दी गई हैं. कंपनी ने अपनी सभी कारों की कीमतों में 17,000 रुपए तक बढ़ोतरी की है. मॉडल के हिसाब से कीमतों में बदलाव 1,700 रुपए से लेकर 17,000 रुपए तक हुए है. मारुति सुज़ुकी इंडिया भारत में कारों की लंबी रेन्ज बेचती है जिसकी शुरुआत अल्टो 800 से होती हुई प्रिमियम क्रॉसओवर एस-क्रॉस तक जाती है जो क्रमशः 2.45 लाख रुपए और 11.29 लाख रुपए एक्सशोरूम दिल्ली है.
 
maruti suzuki baleno
मारुति सुज़ुकी इंडिया भारत में कारों की लंबी रेन्ज बेचती है
 
भारत के सभी दूसरे कार मैन्युफैक्चर कंपनियों के जैसे ही मारुति सुज़ुकी ने कारों की कीमतें बढ़ाने का फैसला दिसंबर 2017 में ही ले लिया था. जहां कंपनी ने अपनी कारों की कीमतें 17,000 रुपए तक बढ़ाई हैं, वहीं कंपनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार मारुति सुज़ुकी अल्टो की कीमत में वेरिएंट के हिसाब से 3,400-5,400 रुपए का फर्क आया है. कंपनी ने जहां वैगन-आर और कॉम्पैक्ट हैचबैक सिलेरियो की कीमत 4,400 रुपए बढ़ाई है, वहीं इग्निस की कीमत 3,800-10,200 रुपए बढ़ाई गई है. नैक्सा के बैनर की दूसरी कार बलेनो की कीमतों में जहां 1,700-9,000 रुपए का इज़ाफा हुआ है, कंपनी ने सबसे ज़्यादा बिकने वाली एसयूवी विटारा ब्रेज़ा की कीमत भी 4,000 रुपए तक बढ़ी है.

ये भी पढ़ें : मारुति ने टीज़ की नए डिज़ाइन वाली कॉम्पैक्ट SUV की फोटो, ऑटो एक्सपो 2018 में होगी शोकेस
 
maruti suzuki vitara brezza price
मारुति भारत में Rs. 2.45 लाख से लेकर Rs. 11.29 लाख तक की कार बेचती है
 
देश में मारुति सुज़ुकी पहली कंपनी नहीं जो कारों की कीमतों में इज़ाफे की घोषणा कर रही है. इससे पहले भारत की सभी बड़ी कार निर्माता कंपनियों ने कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. इन कंपनियों में टाटा मोटर्स, ह्यूंदैई इंडिया, इसुज़ु मोटर्स और स्कोडा जहां अपनी कारों की कीमतों में इज़ाफे की घोषणा की चुकी हैं. इसके साथ ही भारत में दूसरी कार कंपनियां जैसे महिंद्रा एंड महिंद्रा और होंडा कार इंडिया अगले कुछ ही दिनों में कीमतों की बढोतरी का ऐलान करने वाली है.

ये भी पढ़ें : शुरू हो चुकी है नई जनरेशन मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट की बुकिंग, कंपनी बढ़ाएगी सभी कारों के दाम!
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल