लॉगिन

मर्सिडीज़-AMG GLE 63 कूपे बहुत जल्द भारत में होगी लॉन्च, जानें कार के बारे में

नई GLE 63 को दुनिया के सामने पिछले साल फरवरी में पेश किया गया था हमारे बाज़ार में पहले से बिक रही GLE 53 कूपे का यह साथ देगी. जानें कार के बारे में...
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 23, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    मर्सिडीज़-AMG GLE 63 कूपे भारतीय बाज़ार में कार निर्माता का अगला लॉन्च होगी और 23 अगस्त 2021 यानी आज देश में पेश किया जाएगा. नई GLE 63 को दुनिया के सामने पिछले साल फरवरी में पेश किया गया था हमारे बाज़ार में पहले से बिक रही GLE 53 कूपे का यह साथ देगी. GLE 53 AMG से अलग आगामी कार के साथ स्ट्रेट सिक्स इंजन दिया गया है जिसमें टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन और माइल्ड हाईब्रिड तकनीक के साथ कार काफी दमदार बनती है. GLE 63 को सामान्य और एस मॉडल्स में भारत लाया जा सकता है, और अब से कुछ ही समय में लॉन्च होने वाली कार देश में पूरी तरह आयात करके बेची जाएगी.

    8t5qtfk8कार देश में पूरी तरह आयात करके बेची जाएगी

    मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया नई AMG 63 कूपे के साथ 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो पेट्रोल वी8 इंजन देगी जो 48 वोल्ट स्टार्टर-अल्टरनेटर के साथ आता है. ईक्यू बूस्ट माईल्ड-हाईब्रिड तकनीक वाला यह इंजन कार को अलग से 21 बीएचपी ताकत और 250 एनएम पीक टॉर्क प्रदान करता है. सामान्य GLE 63 में इंजन 563 बीएचपी ताकत बनाता है, वहीं AMG GLE 63 एस 603 बीएचपी क्षमता वाला है और 3.8 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ता है. इसकी अधिकतम रफ्तार 280 किमी/घंटा है और इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है. कार को 4मैटिक के साथ ऑल-व्हील ड्राइव सामान्य रूप से दिया गया है. मर्सिडीज़-AMG GLE 63 कूपे का सामान्य मॉडल 6 ड्राइविंग मोड्स में आएगा, वहीं एस मॉडल को अलग से सातवां रेस मोड दिया गया है.

    ये भी पढ़ें : BMW इंडिविजुअल 740Li M स्पोर्ट एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 1.43 करोड़

    नई मर्सिडीज़-AMG GLE 63 कूपे को पैनोरमिक ग्रिल, ट्विन एलईडी डीआरएल, पिछले पहियों के लिए बड़े हाउंच, AMG ट्विन-एग्ज़िट एग्ज़्हॉस्ट और कई फीचर्स दिए गए हैं. यह मॉडल 22-इंच व्हील्स के साथ आता है. AMG GLE 63 के अंदर नप्पा लैदर सीट्स, स्पोर्ट्स AMG स्टीयरिंग व्हील और कार्बन फाइबर के पुर्ज़े दिए गए हैं. कूपे एसयूवी को ऐक्टिव राइड कंट्रोल के साथ ऐक्टिव रोल स्टेबलाइज़ेशन दिया गया है. मर्सिडीज़-AMG GLE 63 कूपे की अनुमानित कीमत रु 2 करोड़ है और इसका मुकाबला ऑडी आरएस क्यू8, मसेराती लेवांते और पॉर्श कायेन कूपे से होगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय मर्सिडीज़-एएमजी मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स