carandbike logo

मर्सडीज़-बैंज़ C-क्लास पेट्रोल वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 43.46 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mercedes Benz C Class Petrol Variant Launched
नई मर्सडीज़-बैंज़ C-क्लास पेट्रोल C200 सिर्फ एक ट्रिम में उपलब्ध है और इसमें कई फीचर्स इसके डीजल वेरिएंट C220d से लिए गए हैं. टैप कर पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 28, 2018

हाइलाइट्स

    मर्सडीज़-बैंज़ ने खामोशी से भारत में अपनी हालिया लॉन्च 2018 C-क्लास फेसलिफ्ट का पेट्रोल वर्ज़न लॉन्च कर दिया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 43.46 लाख रुपए है. नई मर्सडीज़-बैंज़ C-क्लास पेट्रोल C200 सिर्फ एक ट्रिम में उपलब्ध है और इसमें कई फीचर्स इसके डीजल वेरिएंट C220d से लिए गए हैं. जहां कंपनी ने फिलहाल इस लॉन्च की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, वहीं डीलर्स ने कन्फर्म किया है कि कार की बिक्री शुरू कर दी गई है और इसकी डिलिवरी जनवरी 2019 की शुरुआत से आरंभ की जाएगी. नई सी-क्लास पेट्रोल फेसलिफ्ट में किया गया सबसे बड़ा बदलाव इसमें लगाया गया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है.

    ouoffif8

    नई मर्सडीज़-बैंज़ C-क्लास पेट्रोल C200 सिर्फ एक ट्रिम में उपलब्ध है

    मर्सडीज़-बैंज़ C200 में 1.5-लीटर का चार-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 5800-6100 rpm पर 181 bhp पावर और 3000-4000 rpm पर 280 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा बड़ा बदलाव कार में दिया गया माइल्ड-हाईब्रिड सिस्टम है जिसे कंपनी ने ईक्यू बूस्ट नाम दिया है. इस सिस्टम के अंतर्गत कार में 48-वोल्ट की इलैक्ट्रिक मोटर लगाई गई है जो 16 bhp पावर और 160 Nm टॉर्क जनरेट करती है. मर्सडीज़-बैंज़ ने नई C200 में 9G ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है.

    ये भी पढ़ें : मर्सडीज़-बैंज़ की नई जनरेशन CLS कूप भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 84.7 लाख

    tm0pne74

    पेट्रोल C200 में कई फीचर्स इसके डीजल वेरिएंट C220d से लिए गए हैं

    लुक और फीचर्स की बात करें तो कार में C220d जैसी क्रोम-ट्विन-स्लेट ग्रिल के साथ LED हाई-परफॉर्मेंस हैडलैंप्स, इंटीग्रेटेड LED डेटाइम रनिंग लैंप्स, पैनोरमिक स्लाइडिंग सनरूफ, ट्विन-5-स्पोक अलॉय व्हील्स और LED टेललैंप्स दिए हैं. कार के केबिन को ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट देने के साथ 64 कलर एंबिएंट लाइट पैकेज भी दिया गया है. डैशबोर्ड पर बिल्कुल नया 10.25-इंच मीडिया डिस्प्ले लगाया गाय है जो नई जनरेशन के टेलिमैटिक्स से लैस है. कार के डीजल वेरिएंट C220d और C300d में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय मर्सिडीज़-बेंज़ मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल