carandbike logo

मर्सिडीज़-बैंज़ ई 350डी डीजल भारत में की गई लॉन्च, कीमत Rs. 75.29 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mercedes Benz E 350d Diesel Launched In India
मर्सिडीज़-बैंज़ ई 350डी की भारत में एक्सशोरूम कीमत 75.29 लाख रुपए रखी गई है और इस कार को सिर्फ एलीट ट्रिम में उपलब्ध कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 27, 2020

हाइलाइट्स

    मर्सिडीज़-बैंज़ इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर ई-क्लास सेडान के नए ई 350डी वेरिएंट को अपडेट कर दिया है. कंपनी ने ई 350डी को कुछ महीने पहले बाज़ार से हटा लिया था और अब इसे ई-क्लास में डीजल वेरिएंट के टॉप मॉडल के रूप में बीएस6 इंजन के साथ पेश किया गया है. मर्सिडीज़-बैंज़ ई 350डी की भारत में एक्सशोरूम कीमत 75.29 लाख रुपए रखी गई है और इस कार को सिर्फ एलीट ट्रिम में उपलब्ध कराया गया है. मर्सिडीज़-बैंज़ ई 350डी का इंजन एस 350डी, जी 350डी और हाल में लॉन्च हुई जीएलई 400डी में भी लगाया गया है जो सभी वी6 ऑयल बर्नर इंजन के साथ आती हैं.

    otpfm5eमर्सिडीज़-बैंज़ ई-क्लास के साथ एयर सस्पेंशन उपलब्ध कराए गए हैं

    कार में लगा 3.0-लीटर वी6 डीजल इंजन कंपनी की ओएम656 फैमिली है और इस इंजन को पहली बार एस-क्लास के साथ 2018 में भारत में लॉन्च किया गया था. 2020 मर्सिडीज़-बैंज़ ई 350डी में लगा इंजन 282 बीएचपी पावर और 620 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है, वहीं कंपनी ने इस इंजन के साथ 9जी-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है. पिछले मॉडल के मुकाबले इंजन 20 बएचपी पावर और 20 एनएम टॉर्क अधिक जनरेट करता है. मर्सडीज़-बैंज़ ई 350डी सिर्फ 5.7 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है और इलैक्ट्रॉनिक तौर पर कार की स्पीड 250 किमी/घंटा तक सीमित की गई है.

    ये भी पढ़ें : मर्सिडीज़-बैंज़ सी-क्लास को मिला नया 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन, 2 वेरिएंट्स में लॉन्च

    नई मर्सिडीज़-बैंज़ ई 350डी में बड़े 18-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो इसे बाकी मॉडल्स से अलग पहचान देते हैं. कार के साथ एयर सस्पेंशन, वायरलेस चार्जिंग, एलईडी हैडलैंप्स, एलईडी डीआरएल, 360-डिग्री कैमरा, रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन, 13 स्पीकर्स के साथ बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल और आकर्षक केबिन दिया गया है. नई ई 350डी अडाप्टिव कनेक्टेड कार तकनीक के अलावा पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई फीचर्स के साथ आई है. मर्सिडीज़-बैंज़ ई‘-क्लास ब्रांड की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार है और ई 350डी का मुकाबला BMW 530डी से होगा. कार के पेट्रोल वेरिएंट का मुकाबला सैगमेंट की ऑडी ए6 और वॉल्वो एस90 से हो रहा है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय मर्सिडीज़-बेंज़ मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल