carandbike logo

मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया ने 2020 में बेची 7,893 कारें, दर्ज की 42.75 प्रतिशत गिरावट

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mercedes Benz India Sold 7893 Cars In 2020 Registers About 43 Per Cent Decline
कंपनी ने दूसरी तिमाही की बिक्री में कमज़ोर पड़ने के बाद चौथी तिमाही में मजबूत पकड़ बनाई और पिछली तिमाही के मुकाबले 40 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 15, 2021

हाइलाइट्स

    मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया ने 2019 में बिके 13,786 वाहन के मुकाबले 2020 में 7,893 वाहन बेचे हैं और यह आंकड़ा बिक्री में 42.75 प्रतिशत की भारी गिरावट दिखाता है. कंपनी का कहना है कि पिछला साल कोविड-19 महामारी के चलते ठंडे बस्ते में चला गया है. कंपनी ने दूसरी तिमाही की बिक्री में कमज़ोर पड़ने के बाद चौथी तिमाही में मजबूत पकड़ बनाई और पिछली तिमाही के मुकाबले 40 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की, जो कंपनी की बिक्री में धीमी बढ़त का संकेत देती है. इसके अलावा मर्सिडीज़-बेंज़ ने यह ऐलान किया है कि साल 2020 में कुल बिक्री का 14 प्रतिशत ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से मिला है.

    kd7kj0d82020 में कुल बिक्री का 14% ऑनलाइन बुकिंग से मिला है - मर्सिडीज़-बेंज़

    2020 के गुज़रते ही मर्सिडीज़-बेंज़ ने भारत में 2021 के लिए 15 नई कारों का ऐलान किया है जिसमें ए-क्लास लिमोज़िन, नई जनरेशन जीएलए, नई एस-क्लास और एएमजी जीटी ब्लैक सीरीज़ जैसी कारें शामिल हैं. इसके अलावा बीएमडब्ल्यू ग्रूप इंडिया ने कुल 9,167 वाहन बेचे हैं जिनमें 6,097 बीएमडब्ल्यू कारें हैं, वहीं 512 मिनी कारें हैं और अंत में बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने 2,563 दो-पहिया भारत में बेचे हैं. बाकी लग्ज़री कार निर्माताओं ने अबतक 2020 की बिक्री के आंकड़े साझा नहीं किए हैं जिनमें ऑडी इंडिया, जगुआर लैंड रोवर और वॉल्वो जैसी कंपनियां शामिल हैं.

    ये भी पढ़ें : मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया 2021 में लॉन्च करेगी 15 नए मॉडल, जानें कौन सी कारें आएंगी

    08s1ifc4मर्सिडीज़-बेंज़ ने भारत में 2021 के लिए 15 नई कारों का ऐलान किया है

    रिपोर्ट में सामने आया है कि कोविड-19 महामारी से पहले जितनी लग्ज़री कारों की बिक्री का दौर वापस आते-आते साल 2027 लग जाएगा, खासतौर पर 2017-2018 की बराबरी करते हुए. मसलन ऑडी इंडिया ने नवंबर 2020 में कुल 2,061 वाहन बेचे हैं जो साल 2010 की तुलना में भी कम है. 2020 में भारत का लग्ज़री कार बाज़ार 40 प्रतिशत तक गिर गया है. बता दें कि बिक्री के ये आंकड़े कोविड-19 महामारी के पहले 2019 से गिरावट दर्शा रहे हैं क्योंकि पिछले साल भी देश मंदी से गुज़र रहा था और ग्राहकों में खरीद का भाव का बिगड़ा हुआ सा था.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय मर्सिडीज़-बेंज़ मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल