carandbike logo

मर्सडीज़-बैंज़ वी-क्लास एलीट के लॉन्च की तारीख का खुलासा, 7 नवंबर को होगी पेश

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mercedes Benz V Class Elite India Launch Details Out
लग्ज़री MPV के नए वेरिएंट मर्सडीज़-बैंज़ V-क्लास एलीट ट्रिम को 7 नवंबर 2019 को भारत में लॉन्च किया जाएगा. जानें पुराने मॉडल के मुकाबले कितनी नई होगी कार?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 4, 2019

हाइलाइट्स

    मर्सडीज़-बैंज़ इंडिया जल्द ही देश में वी-क्लास फैमिली का नया वेरिएंट पेश करने वाली है. इस लग्ज़री MPV के नए वेरिएंट मर्सडीज़-बैंज़ वी-क्लास एलीट ट्रिम को 7 नवंबर 2019 को भारत में लॉन्च किया जाएगा. अनुमान है कि MPV का नया वेरिएंट वी-क्लास फेसलिफ्ट पर बेस्ड होगा जिसे इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था, ये मॉडल भारत में फेसलिफ्टेड मॉडल से पहले वाले मॉडल की बिक्री शुरू होने के कुछ हफ्तों पहले पेश किया गया था. वी-क्लास एलीट संभवतः टॉप मॉडल पर बनाई जाएगी और इसे लंबे व्हीलबेस के साथ पेश किया जाएगा.

    a0ufh2lsवी-क्लास एलीट संभवतः टॉप मॉडल पर बनाई जाएगी

    एक्सटीरियर की बात करें तो मर्सडीज़-बैंज़ इंडिया इस कार में बदले हुए हैडलैंप्स, बंपर और बदली हुई ग्रिल दे सकती है. कार का केबिन संभवतः नए डैशबोर्ड लेआउट के साथ नए कंट्रोल्स, टरबाइन स्टाइल के एयर वेंट्स और बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा. कार के साथ 4-सीटर और 7-सीटर विकल्प मिलेंगे जो अब ज़्यादा प्रिमियम क्वालिटी के मटेरियर, लैदर अपहोल्स्ट्री के साथ उपलब्ध कराई जाएगी. बाहरी बाज़ार में मर्सडीज़-बैंज़ की ये MPV कैंपर पैकेज के साथ आती है, ये देखना दिलचस्प होगा भारतीय ग्राहकों को ये पैकेज लुभाता है या नहीं.

    ये भी पढ़ें : मर्सडीज़-बैंज़ G-क्लास SUV भारत में की गई लॉन्च, कीमत ₹ 1.5 करोड़

    मर्सडीज़-बैंज़ वी-क्लास एलीट में 2.2-लीटर डीजल इंजन लगाया जाएगा जो 160 bhp पावर और 380 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. ये ऑयल बर्नर इंजन 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन से लैस होगा. ग्लोबल लेवल पर बिकने वाली MPV नए चार-सिलेंडर ओएम 654 इंजन में उपलब्ध है 2.0-लीटर डीजल यूनिट है. नया इंजन दो पावर विकल्प में आता है जो 190 bhp पावर और 239 bhp पावर जनरेट करता है, वहीं कंपनी ने इसे 9G-ट्रॉनिक गियरबॉक्स दिया है. कार की अनुमानित कीमत 90 लाख रुपए के आस-पास होगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय मर्सिडीज़-बेंज़ मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल