मर्सिडीज़-बेंज़ ने भारत में बेची सभी इलेक्ट्रिक EQC, जल्द आएगा दूसरा जत्था
हाइलाइट्स
मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया में पहली लग्ज़री कार निर्माता है जिसने पिछले साल भारत में पहली पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है. कंपनी ने EQC को पहले पड़ाव में रु 1 करोड़ से कम कीमत पर लॉन्च किया है जिसके पहले जत्थे को मुंबई, दिल्ली, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु जैसे शहरों में बेचा जा रहा है, लेकिन दूसरे शहरों के ग्राहक भी इलेक्ट्रिक SUV को ऑनलाइन माध्यम से खरीद सकते हैं. कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक कार की बिक्री का यह आंकड़ा देखकर साफ हो गया है कि धीरे-धीरे ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की ओर बढ़ रहे हैं.
मर्सिडीज़-बेंज़ ने EQC इलेक्ट्रिक SUV को 11 किलोवाट चार्जर से अपडेट किया है जिसका इस्तेमाल EQC 400 4मैटिक के साथ किया जा सकता है. EQC में डुअल मोटर सेटअप लगा है जिसमें अगले और पिछले हिस्से के लिए एक-एक मोटर शामिल है. इससे ये SUV 4 व्हील ड्राइव बनती है जिसे मर्सडीज़ ने 4मैटिक नाम दिया है. EQC मोटर्स में 80 किवा लीथियम-आयन बैटरी लगी है और ये दोनों मोटर कुल 300 किवा -402 बीएचपी- पीक पावर और 765 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करती हैं. इलैक्ट्रिक SUV सिंगल चार्ज में 450 से 471 किमी तक चलाई जा सकती है जिसे क्विक चार्ज विकल्प के साथ उपलब्ध किया गया है.
मर्सडीज़-बैंज़ ने सभी इलैक्ट्रिक वेरिएंट्स में 48-वोल्ट ऑन-बोर्ड इलैक्ट्रिक सिस्टम से लेकर प्लग इन हाईब्रिड के लिए ईक्यू बूस्ट के साथ पेश किया है. ये इलैक्ट्रिक SUV काफी तेज़ रफ्तार है और 0-100 किमी/घंटा स्पीड सिर्फ 5.1 सेकंड में ही पकड़ लेती है, वहीं इसकी अधिकतम रफ्तार इलैक्ट्रॉनिक रूप से 180 किमी/घंटा तक सीमित रखी गई है. EQC इलैक्ट्रिक SUV का उत्पादन जर्मनी में किया जा रहा है और भारत में इसे कंप्लीटली बिल्ट यूनिट के रूप में लॉन्च किया गया है. EQC के साथ सामान्य तौर पर 7 एयरबैग्स के अलावा कई सारे एक्टिव और पेसिव ड्राइवर असिस्ट सिस्टम दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें : मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया 2021 में लॉन्च करेगी 15 नए मॉडल, जानें कौन सी कारें आएंगी
केबिन की बात करें तो EQC के साथ सिग्नेचर मर्सिडीज़-बेंज़ ट्रीटमेंट दिया गया है जो प्रिमियम फिट और फिनिश के साथ आता है. SUV के साथ लग्ज़री सॉफ्ट-टच मटेरियल और खूब सारे आधुनिक उपकरण दिए गए हैं. केबिन में बड़ा आकर्षण 12.3-इंच डुअल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जो इंस्ट्रुमेंटेशन और इंफोटेनमेंट दोनों काम में आता है. SUV के साथ एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम मिला है कई सारे कनेक्टेड कार फीचर्स और वॉइस कमांड फीचर चालक को मुहैया कराता है. इसके अलावा EQC के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर अडजस्टेबल सीट्स के साथ मसाज फंक्शन, बर्मेस्टर ऑडियो सिस्टम और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के अलावा एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो दिया गया है.