लॉगिन

लॉन्च से पहले मर्सिडीज-बेंज EQS 580 4मैटिक इलेक्ट्रिक सेडान की बुकिंग शुरू

नई मर्सिडीज-बेंज EQS 580 4मैटिक EQS रेंज में एंट्री-लेवल मॉडल होगी जिसमें उच्च-प्रदर्शन मर्सिडीज-AMG EQS 53 4मैटिक+ भी शामिल है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 19, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    मर्सिडीज-बेंज 30 सितंबर, 2022 को भारत में अपना नई इलेक्ट्रिक वाहन मर्सिडीज-बेंज EQS 580 4मैटिक लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसकी कीमत की घोषणा से पहले कंपनी ने रु.25 लाख की शुरुआती टोकन राशि पर कार की प्री-बुकिंग खोली है. यह पुणे, महाराष्ट्र के पास कंपनी की चाकन प्लांट में स्थानीय रूप से निर्मित होने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार होगी. नई मर्सिडीज-बेंज EQS 580 4मैटिक, EQS रेंज में एंट्री-लेवल मॉडल होगी जिसमें उच्च प्रदर्शन वाली मर्सिडीज़-AMG EQS 53 4मैटिक+ भी शामिल है, जिसकी कीमत रु. 2.45 करोड़ (एक्स-शोरूम) है.

    यह भी पढ़ें: 2022 वर्ल्ड कार अवार्ड्स: मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस ने पहना बेहतरीन लग्जरी कार का ताज

    Mercedes
    एएमजी एडिशन की तुलना में, ईक्यूएस 580 4मैटिक में फ्रंट ब्लैंक्ड-आउट ग्रिल दी गई है

    मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ मार्टिन श्वेंक ने कहा, "यह 'मेक इन इंडिया' यात्रा में हमारी उत्पादन उपलब्धियों को दर्शाते हुए एक यादगार मील का पत्थर है. आज हम इस फ्लैगशिप EV की बुकिंग भी शुरू कर रहे हैं. हमारे मौजूदा ग्राहकों को वाहन के लिए प्राथमिकता से डिलेवरी मिलेगी.”

    आगामी मर्सिडीज-बेंज EQS 580 4मैटिक इलेक्ट्रिक सेडान को 107.8 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक द्वारा दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ जोड़ा जाएगा, जो कुल 523 bhp और 856 Nm टार्क का उत्पादन करेगा. मर्सिडीज-बेंज का दावा है कि EQS एक बार चार्ज करने पर 770 किमी तक की यात्रा कर सकती है और 4.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है. मर्सिडीज़-AMG EQS 53 4मैटिक+, एक ही बैटरी पैक के साथ, 751 bhp और 1020 Nm का टार्क विकसित करती है. यह 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार केवल 3.4 सेकेंड में पूरी कर लेती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे है.

    Mercedes
     मर्सिडीज-बेंज EQS 580 4मैटिक का इंटीरियर काफी हद तक एक जैसा है

    EQS 580 4मैटिक में फ्रंट ब्लैंक्ड-आउट ग्रिल पर इल्यूमिनेटेड थ्री-पॉइंट स्टार्स, थोड़ा ट्विस्टेड फ्रंट और रियर बंपर हैं और यह 20-इंच अलॉय व्हील्स के साथ आती है. EQS 580 4मैटिक के अंदर 56-इंच की हाइपरस्क्रीन होगी जो कई आंतरिक रंग और ट्रिम विकल्पों में पेश की जाएगी.

    Calendar-icon

    Last Updated on September 19, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें