लॉगिन

एमजी एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमतें ₹ 14.48 लाख से शुरू

नया एमजी एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म वैरिएंट एमटी और सीवीटी दोनों पावरट्रेन में पेश किया गया है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 6, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    एमजी मोटर इंडिया ने 2023 एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च किया है. कॉम्पैक्ट एसयूवी के इस खास वैरिएंट में ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म एसयूवी की स्टाइलिंग से प्रेरणा लेते हुए एक फुल-ब्लैक डिजाइन मिलता है. एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन स्मार्ट वैरिएंट पर आधारित है और मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध है. पहले की कीमत ₹14.48 लाख है, जबकि दूसरे की कीमत ₹15.77 लाख है, (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है.

     

    यह भी पढ़ें: एमजी ने दिखाई एस्टोर ब्लैक एडिशन की झलक, 6 सितंबर 2023 को होगा लॉन्च

    वैरिएंटमैनुअलसीवीटी
    एमजी एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन₹14.48 लाख₹15.77 लाख

    मानक वैरिएंट की तुलना में, अंतर मुख्य रूप से स्टाइल में मिलते हैं, क्योंकि मैकेनिकल पार्ट्स अपरिवर्तित रहते हैं. हालाँकि, मानक स्मार्ट वैरिएंट (मैनुअल) ₹14.21 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत के साथ आती है.

     MG Astor Blackstorm 5

    एसयूवी अपने फ्रंट फेंडर पर 'ब्लैकस्टॉर्म' प्रतीक को प्रमुखता से प्रदर्शित करती है

     

    एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म के बाहरी हिस्से में मैट ब्लैक कलर स्कीम, ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ रेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स और स्मोक्ड-ब्लैक फिनिश हेडलैंप्स हैं. इसके अतिरिक्त, इसमें ऑल-ब्लैक हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल, ग्लॉसी ब्लैक डोर गार्निश और ब्लैक फिनिश रूफ रेल्स को दिखाया गया है. एसयूवी अपने फ्रंट फेंडर पर 'ब्लैकस्टॉर्म' प्रतीक को प्रमुखता से प्रदर्शित करती है.

     MG Astor Blackstorm 3

    कैबिन में रेड सिलाई के साथ टक्सेडो ब्लैक अपहोल्स्ट्री मिलती है

     

    अंदर, थीम लाल लहजे से सजे एक पूर्ण-काले कैबिन के साथ जारी है. इंटीरियर में कॉन्ट्रास्टिंग रेड स्टिचिंग के साथ टक्सेडो ब्लैक अपहोल्स्ट्री और संगरिया रेड-थीम वाले एसी वेंट हैं. इसके अलावा,  एमजी एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म जेबीएल स्पीकर से लैस है, जिसे पूरे भारत में अधिकृत एमजी डीलरशिप पर स्थापित किया जा सकता है.

     MG Astor Blackstorm 4

    एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म वैरिएंट अपनी मूल मैकेनिकल विशिष्टताओं को बरकरार रखता है

     

    इन कॉस्मेटिक परिवर्तनों के बावजूद, एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म वैरिएंट अपने मूल मैकेनिकल विशिष्टताओं को बरकरार रखती है. यह समान 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 109 bhp की ताकत और 144 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. खास वैरिएंट मैनुअल और सीवीटी दोनों रूपों में पेश किया जाएगा.

    Calendar-icon

    Last Updated on September 6, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें