नई जनरेशन BMW X6 भारत में लॉन्च से पहले दिखी, 11 जून को होगी पेश
हाइलाइट्स
BMW भारत में कल यानी 11 जून 2020 को नई जनरेशन BMW X6 कूप-SUV लॉन्च करने वाली है जिसकी स्पाय फोटोज़ हाल में इंटरनेट पर सामने आई हैं. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भारत में डेब्यू से पहले 2020 BMW X6 का टीज़र जारी किया है. तीसरी जनरेशन BMW X6 को दो ट्रिम्स - Xलाइन और एमस्पोर्ट में पेश किया जाएगा. BMW ने जनवरी 2020 में X6 की बुकिंग्स शुरू कर दी थी. भारत में लॉन्च होने पर नई X6 का मुकाबला पॉर्श कायेन कूपे, मर्सिडीज़-बैंज़ जीएलई कूपे और ऑडी क्यू8 जैसी कारों से होगा. कार को भारत में कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के तौर पर लॉन्च किया जाएगा.
पुराने मॉडल से तुलना करें तो नई BMW X6 आकार में बड़ी होने के साथ ज़्यादा आकर्षक है. कार के अगले हिस्से में ब्रांड की सिग्नेचर स्टाइल बड़ी किडनी ग्रिल के साथ इलुमिनेटिंग फंक्शन दिया गया है जिसे ट्विन पॉड एलईडी हैडलाइट्स ने घेरा हुआ है. कंपनी कार में वैकल्पिक रूप से BMW लेज़रलाइन के साथ अडेप्टिव एलईडी हैडलाइट्स दिए हैं. कार की कुल डिज़ाइन में झुकती हुई छत, बेहतर डिज़ाइन वाला टेलगेट, पैनी शोल्डर क्रीज़, एल-शेप की एलईडी टेललाइट्स और वेकल्पिक तौर पर उपलब्ध एम स्पोर्ट एग्ज़्हॉस्ट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा X6 के एम स्पोर्ट वेरिएंट के साथ ब्लैक ग्रिल और ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे.
फीचर्स की बात करें तो बिल्कुल नई BMW X6 के साथ वर्नास्का लैदर अपहोल्स्ट्री सामान्य तौर पर दी गई है. इसके अलावा दो 12.3-इंच के डिस्प्ले, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टीफंक्शनल सीट्स के साथ मसाज फंक्शन, ग्लास फिनिश वाला गियर लीवर, बोवर्स एंड वाइकिन्स 3डी साउंड सिस्टम के साथ 20 स्पीकर्स, एंबिएंट एयर पैकेज और कई ऐसे ही हाईटेक फीचर्स कार के साथ उपलब्ध कराए गए हैं.
ये भी पढ़ें : 2021 BMW 5 सीरीज़ फेसलिफ्ट पर से पर्दा हटा
X6 कूपे को ग्लोबल बाज़ार में पेट्रोल और डीजल इंजन में पेश किया गया है, हालांकि भारतीय बाज़ार में कार संभवतः एक ही विकल्प में पेश की जाएगी जो 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन हो सकता है. ये इंजन 335 बीएचपी पावर और 450 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. इस इंजन के साथ 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक गियरबॉक्स उपलब्ध कराया गया है. कार के साथ BMW कार Xड्राइव फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है.
इमेज सोर्स : TeamBHP