लॉगिन

अगस्त 2020 में नए वाहनों के रेजिस्ट्रेशन लगभग 27 प्रतिशत गिरे

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) के अनुसार, अगस्त 2020 में भारत में कुल 11,88,087 वाहन रेजिस्टर हुए, जो अगस्त 2019 में बेचे गए 16,23,218 वाहनों की तुलना में 27 प्रतिशत कम था.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 9, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) ने अगस्त 2020 के लिए वाहनों के रेजिस्ट्रेशन के आंकड़े जारी किए हैं. पिछले महीने, भारत में कुल 11,88,087 वाहन रेजिस्टर हुए, जो पिछले साल अगस्त में रजिस्टर किए गए 16,23,280 वाहनों की तुलना में लगभग 27 प्रतिशत कम है. हालांकि, उद्योग ने जुलाई 2020 में बेचे गए 11,42,633 वाहनों की तुलना में लगभग 4 प्रतिशत की महीने-दर-महीने बढ़ोतरी देखी. जून 2020 की तुलना में, जब कुल 9,84,395 वाहन रजिस्टर हुए थे, अगस्त 2020 में 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई.

    i71o503o

    अगस्त में कुल 1,78,513 यात्री वाहन रजिस्टर हुए जबकि जुलाई 2020 में यह आंकड़ा 1,57,373 था.

    FADA इंडिया के नए अध्यक्ष, विंकेश गुलाटी ने कहा, "फेस्टिवल सीज़न की शुरुआत और लॉकडाउन खोलने के लिए सरकार के निरंतर प्रयास के साथ, अगस्त का महीना पिछले महीनों की तुलना में अच्छे आंकडे लेकर आया है. हालांकि पिछले साल के मुकाबले ट्रैक्टर्स को छोड़कर सभी श्रेणियां धीमी गति से गिरती रहीं." अगर अगस्त 2020 के होलसेल के आंकड़ों पर नज़र डालें तो यह संख्या बेहतर थी, क्योंकि पिछले महीने ऑटो कंपनियों ने अपनी मासिक बिक्री में वृद्धि दर्ज की.

    यह भी पढ़ें: जुलाई 2020 में वाहनों के रेजिस्ट्रेशन में जून के मुकाबले 16 % की बढ़त, जुलाई 2019 से 36 % कम

    bkfc4sbk

    पिछले साल के मुकाबले इस बार दोपहिया वाहनों के रेजिस्ट्रेशन में 29 प्रतिशत की कमी आई.

    अगस्त में, कुल 1,78,513 यात्री वाहन रजिस्टर हुए जो 2019 में इसी महीने के दौरान पंजीकृत 1,92,189 यात्री वाहनों के मुकाबले 7.12 प्रतिशत की गिरावट थी. हालांकि, जुलाई 2020 में रजिस्टर हुए 1,57,373 वाहनों की तुलना में 13 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई. दोपहिया वाहनों की बात करें तो इस बार 8,98,775 वाहन रेजिस्ट्रेशन हुए जो पिछले साल पंजीकृत 12,60,722 वाहनों से पूरे 29 प्रतिशत कम था. लेकिन, जुलाई 2020 में पंजीकृत 8,74,638 वाहनों की तुलना में दोपहिया वाहनों का सेगमेंट लगभग 3 फीसदी ऊपर गया.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें