लॉगिन

ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर 15 जनवरी तक छूट की पेशकश की

ओला ने एस1 और एक्स+ पर ₹20,000 का फ्लैट डिस्काउंट देना जारी रखा है, ओला के सभी ऑफर और लाभ 15 जनवरी 2024 तक प्रभावी रहेंगे.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 12, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ओला इलेक्ट्रिक ने फसल के मौसम को ध्यान में रखते हुए कई तरह की छूट और लाभ शुरू किए हैं, और यह 15 जनवरी, 2024 तक प्रभावी रहेंगे. ओलाS1 X+ पर ₹20,000 की फ्लैट छूट जारी रखे हुए है, जिसके बाद मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत ₹89,999 हो गई है. कंपनी मुफ्त विस्तारित बैटरी वारंटी भी दे रही है. ओला एस1 प्रो और एस1 एयर की खरीद पर मुफ्त ₹6,999 की एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी भी दे रही है इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक एस1 प्रो और एस1 एयर की खरीद पर ₹3,000 का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है. प्रस्ताव पर अन्य फाइनेंस विकल्प भी हैं.

     

    यह भी पढ़ें: ओला इलेक्ट्रिक ने 2 साल में 4 लाख ई-स्कूटर बनाने का आंकड़ा पार किया

    S1 Pro Gen 2

    खरीदार चुनिंदा क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर ₹5,000 तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं, जबकि अन्य वित्त प्रस्तावों में ज़ीरो डाउन पेमेंट, नो-कॉस्ट ईएमआई, जीरो प्रोसेसिंग फीस और 7.99 प्रतिशत से कम ब्याज दरें जैसे सौदे शामिल हैं.

    Ola Electric posted its highest ever monthly registrations in December capturing a market share of 40

    कंपनी ने साल-दर-साल 74 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज करते हुए 30,218 ई-स्कूटर बेचे, इसने अक्टूबर और दिसंबर 2023 के बीच 83,963 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री के साथ तिमाही-दर-तिमाही 48 प्रतिशत की वृद्धि का दावा किया. कुल वॉल्यूम के मामले में ओला ईवी दोपहिया क्षेत्र में निर्विवाद लीडर रही है. ओला ने कुल 2.65 लाख मॉडल बेचे. वाहन पोर्टल के अनुसार 2023 कैलेंडर वर्ष, किसी भी ईवी प्लेयर द्वारा उच्चतम रहा है. 

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें