लॉगिन

ओला एस1 का नया मॉडल पेश करने जा रही कंपनी, दिखाई झलक

ईवी स्टार्ट-अप के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर पोर्टफोलियो में एक आगामी स्कूटर का टीज़र साझा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 20, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता के आने वाले स्कूटर की एक टीज़र तस्वीर साझा की है, जो ओला एस1 स्कूटर लाइन-अप के लिए एक विस्तार का संकेत देता है. टीज़र तस्वीर में तीन स्कूटरों की एक झलक दिखाई दी है, जिसमें स्कूटर का अगला हिस्सा दिखाई दे रहा है, जिसमें हेडलाइट हाउसिंग के ऊपर एक छोटी विंडस्क्रीन लगी हुई प्रतीत होती है. ट्वीट में यह भी कहा गया है कि ब्रांड की जुलाई में स्कूटर के बारे में और खुलासा करने की योजना है.

    Announcing our next product event in July. Calling it the #endICEAge show, Part 1!

    Part 1 of the show would end ICE age in scooters! With S1 Pro, S1 Air and … XXXX 😉😎

    And maybe one more thing!😀 pic.twitter.com/7Qz5JRg9I7

    — Bhavish Aggarwal (@bhash) June 19, 2023

    ओला भी एक सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम S1 एयर है, जिसके लिए ब्रांड ने 2022 में बुकिंग खोली थी. पहले ओला ने कहा था कि S1 एयर तीन बैटरी पैक विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी, लेकिन इसमें किए गए बदलावों के बाद फेम-II योजना के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए सब्सिडी संरचना, ब्रांड ने S1 एयर के लिए 2kWh और 4kWh बैटरी विकल्प को छोड़ दिया है.

     Ola S1 Air 3

    ओला एस1 एयर के लिए पूरे रंग विकल्प उपलब्ध है

     

    इसके बजाय, एक सिंगल, 3kWh बैटरी होगी जो 125 किलोमीटर (IDC) तक की रेंज पेश करेगी. स्कूटर 9.8 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा होगी. स्कूटर को खाली से फुल चार्ज करने में लगभग साढ़े चार घंटे का समय लगेगा.

     

    यह भी पढ़ें: ओला एस1 और एस1 एयर में मिलेगा 3 kWh का बैटरी पैक, कंपनी ने 2 kWh बैटरी का विकल्प हटाया

     

    ब्रांड ने पहले ही कहा है कि ओला एस1 एयर की डिलेवरी जुलाई 2023 में शुरू होगी, जिसमें ग्राहकों को कोरल ग्लैम, नियो मिंट, पोर्सिलेन व्हाइट, जेट ब्लैक और लिक्विड सिल्वर सहित पांच रंग विकल्पों का विकल्प दिया जाएगा. एस1 एयर की कीमत ₹1.09 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) है.

    Calendar-icon

    Last Updated on June 20, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें