लॉगिन

ओल S1 Z रु.59,999 में हुआ लॉन्च, जानें क्या है इसमें खास

S1 Z और S1 Z+ दोनों में प्रत्येक यूनिट के लिए 75 किमी की IDC-प्रमाणित रेंज के साथ 1.5 kWh की हटाने योग्य डबल बैटरी की सुविधा है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 26, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • ओला ने भारत में S1 Z स्कूटर रेंज लॉन्च की है
  • कीमतें रु.59,999 से लेकर रु.64,999 तक हैं
  • फीचर्स ओला की नई रिमूवेबल बैटरी मिलती है

ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में बिल्कुल नई S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज लॉन्च की है. ओला की नई गिग सीरीज के स्कूटरों के साथ नई ई-स्कूटर रेंज को पेश किया गया, दोनों ओला के नए रिमूवेबल बैटरी पैक द्वारा संचालित हैं. दो वैरिएंट, ओला एस1 जेड और एस1 जेड+ में पेश किए गए, दो इलेक्ट्रिक स्कूटर वैरिएंट की शुरुआती कीमतें क्रमशः रु.59,999 और रु.64,999 (एक्स-शोरूम) हैं. ओला का कहना है कि S1 Z छात्रों और युवा पेशेवरों के लिए है, जबकि S1 Z+ मुख्य रूप से ई-कॉमर्स/डिलेवरी पार्टनर के लिए है. गिग और एस1 ज़ेड दोनों सीरीज़ के लिए आरक्षण आज से केवल रु.499 पर उपलब्ध है.

 

यह भी पढ़ें: ओला इलेक्ट्रिक ने लॉन्च से पहले दिखाई स्वैपेबल बैटरी वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की झलक

 

S1 Z और S1 Z+ दोनों में 1.5 kWh की क्षमता वाली हटाने योग्य डबल बैटरी और प्रत्येक यूनिट के लिए 75 किमी तक की IDC-प्रमाणित रेंज (146 किमी की कुल रेंज) की सुविधा है. बैटरियां 2.9 किलोवाट हब मोटर को शक्ति देती हैं जो स्कूटरों को 70 किमी प्रति घंटे तक की अधिकतम गति तक पहुंचा सकती है. ओला का कहना है कि स्कूटर लगभग 4.7 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. ओला का कहना है कि ओला के पावरपॉड में रखी गई बैटरियां घरों के लिए इन्वर्टर के रूप में काम कर सकती हैं. पावरपॉड 5 एलईडी बल्ब, 3 सीलिंग पंखे, 1 टीवी, 1 मोबाइल चार्जिंग और 1 वाई-फाई राउटर को चलाने के लिए 3 घंटे तक बिजली देने में सक्षम है.

Ola S1 Z Launched At Rs 59 999 Equipped With Twin Removable Batteries 1

दिखने में, S1 Z सीरीज़ ओला की मौजूदा S1 रेंज से काफी अलग है और इसमें एक अधिक एंग्यूलर फ्रंट एप्रन है जिसके अंत में हॉरिजॉन्टल रूप से स्टैक्ड हेडलैंप लगा हुआ है. S1 Z में हैंडलबार पर लगा बॉडी पैनल भी नहीं है, इसकी जगह केवल एक छोटी विंडस्क्रीन है. S1 Z के साइड पैनल भी S1 से काफी अलग हैं और अधिक न्यूनतर दिखते हैं. S1 Z+ में S1 Z जैसा ही मूल डिज़ाइन बरकरार रखा गया है, हालाँकि, इसमें जगह-जगह अधिक उद्देश्य-निर्मित फिटिंग हैं, जैसे कि आगे और पीछे कार्गो माउंट आदि. दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर एक एलसीडी स्क्रीन और एक फिजिकल की के साथ पेश किए जाते हैं.

 

ओला गिग

Ola S1 Z Launched At Rs 59 999 Equipped With Twin Removable Batteries 2
गिग सीरीज़ स्कूटरों की एक कम गति वाली सीरीज़ है, जिसकी कीमत रु.39,999 (गिग) और रु.49,999 (गिग+) है. गिग को एक अद्वितीय हटाने योग्य 1.5 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है जो 112 किमी तक की रेंज देता है. गिग+ में डुअल 1.5 kWh बैटरियां लगाई जा सकती हैं, जो प्रत्येक 81 किमी की रेंज देती हैं. गिग सीरीज़ 1.5 किलोवाट के अधिकतम ताकत के साथ एक हब मोटर के साथ आता है. गिग+ 45 किमी प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड तक पहुंच सकता है, जबकि गिग की टॉप स्पीड का आंकड़ा 25 किमी प्रति घंटे का है.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय ओला इलेक्ट्रिक मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें