लॉगिन

पैसेंजर वाहनों की बिक्री जून 2021 में 43 प्रतिशत बढ़ी, सभी सेगमेंट में इज़ाफा दर्ज

पिछले साल इसी महीने महामारी की वजह से बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई थी और यही वजह है कि जून 2021 के परिणाम धीमी रिकवरी के बाद भी इतने अच्छे हैं.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 8, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    फैडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स असोसिएशन जून 2021 में वाहनों की बिक्री के आंकड़े साझा कर दिए हैं और 1,84,134 यूनिट के साथ पैसेंजर वाहन बिक्री में 43.45 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है. पिछले महीने कुल 12,17,151 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है जो 22.62 प्रतिशत का इज़ाफा है. पिछले साल इसी महीने महामारी की वजह से बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई थी और यही वजह है कि जून 2021 के परिणाम धीमी रिकवरी के बाद भी इतने अच्छे हैं. जून 2019 से तुलना करें तो वाहनों की बिक्री में 28.32 प्रतिशत कमी दर्ज की गई है.

    df2l4aaoपैसेंजर वाहनों की मांग अच्छी बनी हुई है

    जून 2021 की बिक्री पर फाडा के प्रेसिडेंट, विंकेश गुलाटी ने कहा कि, "दक्षिण भारत के कुछ राज्य छोड़कर देशभर में बाज़ार 2021 में खुलता दिखाई दिया है. यही वजह है कि ऑटो जगह ने बिक्री में बड़ी बढ़त दर्ज की है. ग्राहकों ने सोशल डिस्टेंसिंग और अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए निजी वाहन अपनाना शुरू कर दिया है, ऐसे में पैसेंजर वाहनों की मांग अच्छी बनी हुई है. दो-पहिया वाहन भी बढ़त में बिक रहे हैं, लेकिन यहां वापसी की रफ्तार थोड़ी धीमी है, क्योंकि कोविड-19 के बाद ग्रामीण इलाकों में खरीद की भावना अबतक लौटी नहीं है. पिछले साल की तुलना में कमर्शियल वाहनों की बिक्री में दमदार बढ़ोतरी हुई है, क्योंकि पिछले साल बीएस6 नियमों के लागू होने के बाद बाज़ार में इस वाहनों की भारी कमी देखी गई थी."

    ये भी पढ़ें : क्वालिटी को लेकर नितिन गडकरी ने OEMs से कहा, गुणवत्ता में करें सुधार, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचें

    2uioeuiजून 2019 से तुलना करें तो कुल बिक्री में 28 प्रतिशत गिरावट देखी गई है

    उन्होंने आगे बताया कि, "कुल मिलाकर ऑटो जगत अब भी पटरी पर लौटा नहीं है. जून 2019 से तुलना करें तो कुल बिक्री में 28 प्रतिशत गिरावट देखी गई है जिसमें तीन-पहिया वाहन बिक्री 28 प्रतिशत, कमर्शियल वाहन बिक्री 70 प्रतिशत और कमर्शियल वाहन बिक्री 45 प्रतिशत गिरी है. जून 2019 की तुलना में सिर्फ ट्रैक्टर ऐसा बाज़ार है जहां 27 प्रतिशत का इज़ाफा दर्ज किया गया है." जून 2020 के मुकाबले जून 2021 में सभी वाहनों की बिक्री में साल-दर-साल बढ़ोतरी हुई है. दो-पहिया बाज़ार 16.90 प्रतिशत, कमर्शियल वाहन बिक्री 236.19 प्रतिशत और ट्रैक्टर बिक्री 14.27 प्रतिशत का इज़ाफा दर्ज किया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें