लॉगिन

स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया के नए एमडी होंगे पीयूष अरोड़ा

पीयूष अरोड़ा को स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएवीडब्ल्यूआईपीएल) में नए (एमडी) के रूप में नियुक्त किया गया है और वे 01 मार्च, 2022 को कार्यभार संभालेंगे.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 18, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएवीडब्ल्यूआईपीएल) स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया प्रा.लि. ने पीयूष अरोड़ा को अपना नया (एमडी) नियुक्त किया है और वह भारत में वीडब्ल्यू ग्रुप ब्रांडों का कार्यभार संभालेंगे. अरोड़ा गुरप्रताप बोपाराय का स्थान लेंगे जो अप्रैल, 2018 में (एसएवीडब्ल्यूआईपीएल) में शामिल हुए थे. अरोड़ा स्कोडा, फोक्सवैगन, ऑडी, पोर्श और लेम्बोर्गिनी के संचालन के लिए जिम्मेदारी संभालेंगे. वह 01 मार्च, 2022 को पदभार ग्रहण करेंगे और उनका कार्य भारत में फोक्सवैगन समूह के व्यवसाय को आगे बढ़ाना और स्थायी रूप से विस्तार करना होगा क्योंकि समूह स्कोडा स्लाविया और अन्य मॉडलों के साथ भारत 2.0 परियोजना के रोलआउट को अंतिम रूप देगा. फॉक्सवैगन, जिसमें दुनिया भर में इन वाहनों का निर्यात शुरू करना शामिल है.

    यह भी पढ़ें : 2021 फोक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट का पूरा रिव्यू

    (एसएवीडब्ल्यूआईपीएल) के चेयरमैन क्रिश्चियन काह्न वॉन सीलेन ने कहा, "भारत की नेतृत्व टीम में पीयूष अरोड़ा का स्वागत करना मेरे लिए खुशी की बात है. 2021 (एसएवीडब्ल्यूआईपीएल) के लिए विकास का वर्ष रहा है. महामारी और वैश्विक चिप की कमी से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद, हमने पांच ब्रांडों में 76 प्रतिशत की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की है. मुझे विश्वास है कि पीयूष अरोड़ा का सिद्ध नेतृत्व हमें इस मजबूत गति को और आगे बढ़ाने में मदद करेगा और 2022 और आने वाले वर्षों में एक सतत विकास पथ पर जारी रहेगा.

    scbclvjg
    गुरप्रताप बोपाराय अप्रैल 2018 में (एसएवीडब्ल्यूआईपीएल)  में शामिल हुए

    अरोड़ा 30 से अधिक वर्षों से ऑटोमोटिव उद्योग में काम कर रहे हैं और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), कानपुर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग का अध्ययन करने और पुणे में सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से अंतर्राष्ट्रीय व्यापार डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद, टाटा मोटर्स में अपना करियर शुरू किया. बाद में वह मर्सिडीज-बेंज इंडिया में शामिल हो गए, जहां उन्होंने मर्सिडीज-बेंज इंडोनेशिया और मर्सिडीज-बेंज वियतनाम में पर्यवेक्षी बोर्ड के पदों सहित कई वरिष्ठ पदों पर काम किया, जबकि उनके संचालन की देख-रेख की. (एसएवीडब्ल्यूआईपीएल) में शामिल होने से पहले, उन्हें मर्सिडीज-बेंज इंडिया में कार्यकारी निदेशक और संचालन प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें