लॉगिन

स्कोडा Enyaq RS iV इलेक्ट्रिक कार पेश की गई, 295 बीएचपी के साथ मिली 500 किमी की रेंज

बाज़ार में Enyaq Coupe RS iV 61,550 यूरो यानि लगभग रु 50.26 लाख की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 25, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    स्कोडा एक और मॉडल के साथ इलेक्ट्रिक कारों की अपनी रेंज का विस्तार कर रही है. Enyaq Coupé का RS iV मॉडल लाने के बाद कंपनी ने सामान्य Enyaq का भी RS iV रुप पेश किया है. तो अब इस कार में भी आप 295 बीएचपी के साथ टू-मोटर ड्राइव का आनंद ले पाएंगे. इसके साथ कार में 460 एनएम का टॉर्क मिलता है और इलेक्ट्रॉनिक रूप से सीमित टॉप स्पीड है 180 किमी प्रति घंटा. जहां कार के कूपें मॉडल में 520 किमी तक की रेंज मिल जाती है, Enyaq RS iV में यह आंकड़ा करीब 500 किमी है.

    Skoda

    स्कोडा ने अभी तक Enyaq RS iV के लिए बाजार में लॉन्च की तारीख नहीं दी है.

    कार में लगी बैटरी 82 kWh की ताकत देती है, जो इलेक्ट्रिक कार को 6.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने देता है. कच्ची सड़कों या फिसलन वाली सतहों पर ड्राइविंग के लिए कार में खास "ट्रैक्शन" ड्राइविंग मोड उपलब्ध है. एक RS मॉडल होने के नाते यहां पर स्पोर्टी सस्पेंशन के अलावा 20-इंच के अलॉय व्हील भी लगे हैं. साथ ही 21 इंच के पहियों को भी यहां फिट किया जा सकता है.

    यह भी पढ़ें: स्कोडा कुशक एनिवर्सरी एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत ₹ 15.59 लाख से शुरू

    कार में कई जगह हाई-ग्लॉस रंग देखा जा सकता है. इनमें रेडिएटर ग्रिल, फ्रंट एप्रन पर अटैचमेंट, विंडो फ्रेम, बाहरी मिरर कैप, रियर डिफ्यूज़र और स्कोडा का लोगो शामिल हैं. अगले फेंडर एक्सक्लूसिव हरे आरएस लोगो से सजे हैं और रेडिएटर ग्रिल पर खास 131 LED लगाई गई हैं. कार में फुल एलईडी मैट्रिक्स मेन हेडलाइट्स और एलईडी रियर लाइट्स भी स्टैंडर्ड हैं. आकर्षक माम्बा ग्रीन रंग भी केवल आरएस मॉडल के लिए आरक्षित है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें