carandbike logo

टाटा कर्व और कर्व ईवी का डार्क एडिशन भारत में हुआ लॉन्च

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Curvv, Curvv EV Dark Edition Launched In India
मानक वैरिएंट की तुलना में कर्व के डार्क एडिशन मॉडल के बीच मुख्य अंतर बिल्कुल नए रंग के साथ-साथ दिखने में भी है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 14, 2025

हाइलाइट्स

  • बिल्कुल नए कार्बन ब्लैक रंग में उपलब्ध है
  • इसका कैबिन पूरी तरह से ब्लैक है
  • इसमें रियर सनशेड भी मिलते हैं

पिछले कुछ दिनों में कई बार दिखाने के बाद, टाटा मोटर्स ने आखिरकार भारतीय बाज़ार में कर्व और कर्व ईवी के डार्क एडिशन वैरिएंट लॉन्च कर दिए हैं. अकॉम्प्लिश्ड S और अकॉम्प्लिश्ड+ A ट्रिम में पेश किए गए, कर्व पेट्रोल-डीज़ल के डार्क एडिशन वैरिएंट की कीमत रु.16.49 लाख से लेकर रु.19.52 लाख तक है. दूसरी ओर, कर्व EV डार्क एडिशन केवल एम्पावर्ड+ A 55 वैरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत रु.22.24 लाख है. (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई हैं. मानक वैरिएंट की तुलना में कर्व के डार्क एडिशन मॉडल के बीच मुख्य अंतर में एक बिल्कुल नये रंग के साथ-साथ कुछ अन्य दिखने में बदलाव भी शामिल हैं.

Tata Curvv Curvv EV Dark Edition Launched In India At Rs 16 49 Lakh

कर्व पेट्रोल-डीज़ल (बाएं) और कर्व ईवी (दाएं) डार्क एडिशन मॉडल कार्बन ब्लैक शेड में हैं

 

यह भी पढ़ें: टाटा ने कर्व ईवी, नेक्सॉन ईवी, पंच ईवी और टियागो ईवी पर रु.1.71 लाख की छूट की पेशकश की

कर्व पेट्रोल-डीज़ल डार्क एडिशन कीमत
अकॉम्प्लिश्ड S1.2 लीटर हाइपरियन GDiमैनुअल₹16.49 लाख
डीसीए₹ 17.99 लाख
1.5 लीटर क्रियोजेट डीज़लमैनुअल₹ 16.69 लाख
डीसीए₹ 18.19 लाख
अकॉम्प्लिश्ड + A1.2 लीटर हाइपरियन GDiमैनुअल₹ 17.99 लाख
डीसीए₹ 19.49 लाख
1.5 लीटर क्रियोजेट डीज़लमैनुअल₹ 18.02 लाख
डीसीए₹ 19.52 लाख

डार्क एडिशन वैरिएंट को कार्बन ब्लैक नाम के शेड में रंगा गया है, जो कूपे-एसयूवी के लिए एक बिल्कुल नया रंग विकल्प है. यह पहली बार है कि कर्व और कर्व ईवी को ब्लैक कलर में पेश किया जा रहा है. वैरिएंट में फ्रंट फेंडर पर ‘डार्क’ बैजिंग भी है. इसके अलावा, डार्क एडिशन वैरिएंट में ऑल-ब्लैक कैबिन भी है, जो ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री से भरा हुआ है, जिसमें हेडरेस्ट पर ‘डार्क’ क्रेस्ट और ब्लैक डैशबोर्ड है. उन्हें रियर सनशेड भी मिलता है, जो इस लाइनअप के लिए खास फीचर है.

Tata Curvv Curvv EV Dark Edition Launched In India At Rs 16 49 Lakh 1

डार्क एडिशन वैरिएंट में ऑल-ब्लैक कैबिन के साथ आता है

 

पावरट्रेन के मामले में, कर्व पेट्रोल-डीज़ल डार्क एडिशन को 1.2-लीटर ‘हाइपरियन’ टर्बो-पेट्रोल, गैसोलीन डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन या क्रियोजेट 1.5-लीटर टर्बो-डीज़ल इंजन के साथ खरीदा जा सकता है. पेट्रोल इंजन 124 बीएचपी और 225 एनएम टॉर्क बनाता है, जबकि दूसरा इंजन 116 बीएचपी और 260 एनएम टॉर्क पैदा करता है. दोनों यूनिट 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक (DCA) गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हैं.

 

यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सॉन ईवी, पंच ईवी और टियागो ईवी मॉरीशस में की गईं पेश

 

वहीं, कर्व ईवी डार्क एडिशन में 55 kWh बैटरी पैक लगा है जो 165 bhp और 215 एनएम का पीक टॉर्क बनाने वाली इलेक्ट्रिक मोटर को ताकत देता है. दावा किया गया है कि यह बैटरी 502 किलोमीटर की रेंज देती है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल