टाटा ने देश में शुरू की नैक्सन के ऑटोमैटिक वेरिएंट की बुकिंग, जानें कब लॉन्च होगी SUV
टाटा ने ग्राहकों के लिए इस कार को पहली बार ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया था जो प्रोडक्शन रेडी मॉडल था. टैप कर जानें अनुमानित कीमत और लॉन्च का समय?
हाइलाइट्स
टाटा मोटर्स ने भारत में नैक्सन के ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले वेरिएंट की बुकिंग शुरू करने की घोषणा की है. कंपनी ने ग्राहकों के लिए इस कार को पहली बार ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया था जो प्रोडक्शन रेडी मॉडल था. टाटा ने अपनी पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को 2017 में लॉन्च किया था जिसे भारत में काफी पसंद किया गया और लॉन्च के बाद से बिक्री की बात करें तो कंपनी ने नैक्सन की 25,000 यूनिट बेचने का आंकड़ा छू लिया है. टाटा ने इस कार की बुकिंग के लिए 11,000 रुपए बुकिंग अमाउंट की घोषणा की है. कंपनी इस कार को भारत में मई 2018 में लॉन्च करने का प्लान बना रही है और इसकी कीमत 7-10 लाख रुपए के बीच होना अनुमानित है.
गौरतलब है कि टाटा फिलहाल इस SUV को देश में सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ बेच रही है. कंपनी इस कार के दोनों इंजन 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड डीजल इंजन के साथ मुहैया कराएगी. टाटा नैक्सन के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस वर्ज़न को 2018 के अंत में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा टाटा ने नैक्सन AMT को बिल्कुल नए ऐटना ऑरेंज कलर में शोकेस किया है जिसे कंपनी इस कार के मैन्युअल वर्ज़न के साथ भी उपलब्ध करा सकती है.
ये भी पढ़ें : टाटा ने भारत में लॉन्च किया अपडेटेड मिनी ट्रक टाटा एस गोल्ड, कीमत ₹ 3.75 लाख
टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2018 में जिस कार को डिस्प्ले किया है वह नैक्सन का टॉप मॉडल एक्सज़ैड है, ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी सिर्फ इसी मॉडल के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स उपलब्ध कराएगी. टाटा नैक्सन AMT में 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ ही क्रीप मोड भी दिया गया है जिससे ट्रैफिक में कार चलाने में काफी आसानी होती है. कंपनी ने टाटा नैक्सन AMT में पहाड़ों पर ड्राइविंग के दौरान बेहतर कंट्रोल देने के लिए हिल असिस्ट सिस्टम भी दिया है. अगर ड्राइवर नई टाटा नैक्सन पर ज़्यादा गियर कंट्रोल चाहला है तो इस कार को ऑटो मोड से मैन्युअल में बदलने का बिकल्प भी दिया गया है.
टाटा नैक्सन AMT में नई पेन्ट स्कीम और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के अलावा कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. कंपनी ने इस कार के साथ फिलहाल बिक रहे मॉडल की तर्ज़ पर ईको, सिटी और स्पोर्ट मोड दिए हैं. मैन्युअल वर्ज़न टाटा नैक्सन से नैक्सन AMT की कीमत में 35,000-40,000 रुपए का इज़ाफा होने का अनुमान लगाया जा रहा है और यह सिर्फ कार के टॉप मॉडल में उपलब्ध होगा. टाटा नैक्सन AMT का मुकाबला फोर्ड एकोस्पोर्ट पेट्रोल DCT के साथ ही महिंद्रा TUV300 AMT जैसी कारों से होने वाला है. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि सुज़ुकी जल्द ही बाज़ार में विटारा ब्रेज़ा का AMT वेरिएंट लॉन्च करेगी.
गौरतलब है कि टाटा फिलहाल इस SUV को देश में सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ बेच रही है. कंपनी इस कार के दोनों इंजन 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड डीजल इंजन के साथ मुहैया कराएगी. टाटा नैक्सन के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस वर्ज़न को 2018 के अंत में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा टाटा ने नैक्सन AMT को बिल्कुल नए ऐटना ऑरेंज कलर में शोकेस किया है जिसे कंपनी इस कार के मैन्युअल वर्ज़न के साथ भी उपलब्ध करा सकती है.
ये भी पढ़ें : टाटा ने भारत में लॉन्च किया अपडेटेड मिनी ट्रक टाटा एस गोल्ड, कीमत ₹ 3.75 लाख
टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2018 में जिस कार को डिस्प्ले किया है वह नैक्सन का टॉप मॉडल एक्सज़ैड है, ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी सिर्फ इसी मॉडल के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स उपलब्ध कराएगी. टाटा नैक्सन AMT में 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ ही क्रीप मोड भी दिया गया है जिससे ट्रैफिक में कार चलाने में काफी आसानी होती है. कंपनी ने टाटा नैक्सन AMT में पहाड़ों पर ड्राइविंग के दौरान बेहतर कंट्रोल देने के लिए हिल असिस्ट सिस्टम भी दिया है. अगर ड्राइवर नई टाटा नैक्सन पर ज़्यादा गियर कंट्रोल चाहला है तो इस कार को ऑटो मोड से मैन्युअल में बदलने का बिकल्प भी दिया गया है.
टाटा नैक्सन AMT में नई पेन्ट स्कीम और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के अलावा कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. कंपनी ने इस कार के साथ फिलहाल बिक रहे मॉडल की तर्ज़ पर ईको, सिटी और स्पोर्ट मोड दिए हैं. मैन्युअल वर्ज़न टाटा नैक्सन से नैक्सन AMT की कीमत में 35,000-40,000 रुपए का इज़ाफा होने का अनुमान लगाया जा रहा है और यह सिर्फ कार के टॉप मॉडल में उपलब्ध होगा. टाटा नैक्सन AMT का मुकाबला फोर्ड एकोस्पोर्ट पेट्रोल DCT के साथ ही महिंद्रा TUV300 AMT जैसी कारों से होने वाला है. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि सुज़ुकी जल्द ही बाज़ार में विटारा ब्रेज़ा का AMT वेरिएंट लॉन्च करेगी.
# Tata Motors# Tata Motors Nexon# Tata Motors Nexon AMT# Tata Nexon AMT# Nexon AMt# Nexon automatic# tata nexon automatic# Cars# Auto Industry# Upcoming SUVs# Technology
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.