लॉगिन

टाटा नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट का तस्वीरों में रिव्यू

टाटा की नेक्सॉन पहले से एकदम बदल चुकी है. आइये कितनी बदली है इन तस्वीरों द्वारा जानते हैं.
Calendar-icon

द्वारा ध्रुव अत्री

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 13, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    जहां तक इलेक्ट्रिक कारों की बात है, टाटा मोटर्स ने फिलहाल भारतीय बाज़ार में बाकी सभी कार निर्माताओं के ऊपर काफी अच्छी बढ़त बना ली है, और इनकी ईवी चार्ज में सबसे आगे रही है नेक्सॉन ईवी जिसकी 3 साल में 50,000 से काफी ज्यादा कारें बिक चुकी हैं और इसी बढ़त को बनाए रखने के लिए टाटा ने इसे एक मिड लाइफ फेसलिफ्ट दिया है. आइये क्या खास है इसमें जानते हैं तस्वीरों के जरिये.

    Tata Nexon EV facelift 22

    यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट रिव्यू: EVs की शहंशाह!

    Tata Nexon EV facelift 10

    दिखने के मामले में ये एकदम पीढ़ी चेंज लगती है, डिजाइन ज्यादातर  लोगों को पसंद आएगा.
    Tata Nexon EV facelift 9
    सामने क्लोस्ड ऑप ग्रिल है और एलई़डी लाइट बार जो गाड़ी को एकदम आखिर तक चलती है.

    Tata Nexon EV facelift 13

    हैडलैप बंपर में कोने में फिट हैं और उन्हीं के नीचे लगे हैं एयर कर्टेंस जो एयरोडॉनेमिक्स बेहतर बनाते हैं.

    Tata Nexon EV facelift 16

    साइड में 16 इंच के मशीन कट अलॉय व्हील मिलते हैं और टायर्स लो रोलिंग रेसिस्टेंस प्रदान करते हैं जो इसकी रेंज को बेहतर करता है.

    Tata Nexon EV facelift 11

    नेक्सॉन ईवी का ग्राउंड क्लियरेंस 190 मिमी है वहीं मिड रेंज वैरिएंट की ग्राउंड क्लियरेंस 205 मिमी है.

    Tata Nexon EV facelift 18

    पीछे का लुक काफी अलग है और महंगी कारों की याद दिलाता है. यहां कनेक्टेड लाइट का प्रयोग हुआ है जो अक्षर X बनाता है. बूट लिड पर नेक्सॉन.ईवी बैजिंग है, दो नई ब्रांडिंग के तहत इसका नाम है.

    Tata Nexon EV facelift 6

    इसंमें 350-लीटर का बूट स्पेस मिलता है जो यूनिफॉर्म साइज़ का है. साथ ही सीट्स 60:40 स्पिल हो सकती हैं जिससे एक्सट्रा सामान ले जाने की सहूलियत मिलती है.
    Tata Nexon EV facelift 33
    कैबिन में आकर्षण का केंद्र है नई 12.3 इंच की हरमन टचस्क्रीन. ये 1920X720 रिज्यूल्यूशन की स्क्रीन काफी बढ़िया काम करती है. इसमें आर्केड.ईवी ऐप स्टोर भी है जिससे हॉटस्टार, अमेजॉन प्राइम या यूट्यूब जैसी ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं और कार को पार्क कर के अपने पसंदीदा शो देख सकते हैं.

    Tata Nexon EV facelift 25

    इसके अलाव, जेबीएल का 9-स्पीकर सिस्टम है जिसे आप स्क्रीन के जरिये ही कस्टमाइज कर सकते हो जैसे रियर स्पीकर बंद करना या फिर सराउंड साउंड इफेक्ट अगर आप कोई मूवी देख रहे हो तब.

    Tata Nexon EV facelift 26

    इसका 10.25 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले का लेआउट भी काफी अच्छा है और सभी जानकारी इसलिए मिलती हैं. साथ ही इसमें गूगल मैप्स भी देखे जा सकते हैं जैसे वॉल्वो की ईवी में दिखते हैं.

    Tata Nexon EV facelift 28

    इसमें टू-स्पोक स्टीयरिंग मिलता है जो पहले नेक्सॉन फेसलिफ्ट में भी देखा गया है. इसका लोगो इल्यूमिनेटेड है.

    Tata Nexon EV facelift 31
    लैदरेट सीटों का इस्तेमाल हुआ है दो आगे के यात्रियों को वेंटिलेटे सीट्स के जरिये राहत पहुंचाता है.

    Tata Nexon EV facelift 35

    क्लाइमेंट कंट्रोल के लिए भी टच बटन मिलते हैं जो पियानो ब्लैक बैकग्राउंड पर बेस्ड हैं.

    Tata Nexon EV facelift 3

    दूसरी रो में 2 एडल्ट के लिए अच्छा स्पेस है. इन्हें डिसेंट साइज का आर्मरेस्ट और बोतल होल्डर्स मिलते हैं. बीच के यात्री के लिए थ्री पॉइंट सीट बेल्ट तो है लेकिन हैडरेस्ट नहीं मिलता है. चार्जिंग व्यवस्था के लिए 12V सॉकेट  और 45 वॉट्स का टाइप C  चार्जर जरूर दिया गया है.

    Tata Nexon EV facelift 29

    नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट में 6 एयरबैग दिये गए हैं, 360 डिग्री कैमरा भी है जिसकी क्ववालिटी काफी अच्छी है और हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल और रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.  

    Tata Nexon EV facelift 23

    2023 नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट में दो रेंज के विकल्प हैं, एक 30.2 kWh और दूसरा 40.5 kWh. मिड रेंज वर्जन की दावा की गई रेंज 325 किमी है और लंबी रेंज वाले वर्जन की रेंज 465 किमी है.

    Tata Nexon EV facelift 19

    इसमें नई दूसरी पीढ़ी की मोटर लगी है जो ताकत को उतनी ही विकसित करती है जितनी पहले थी लेकिन ये 12000 आरपीएम की जगह 16000 आरपीएम तक चलती है. इसका टॉर्क भी पहले से बेहतर है.

    Tata Nexon EV facelift 20
    0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने के लिए नेक्सॉन लॉन्ग रेंज मॉडल को 8.9 सेकंड लगते हैं और इसकी टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 150 किमी प्रति घंटे कर दी गई है.

    Tata Nexon EV facelift 24

    चार्जिंग के लिए 7.2 kw का AC वॉल बॉक्स चार्जर मानक तौर पर मिलता है जो 10 से 100 % चार्ज 6 घंटे में कर सकता है. डीसी चार्जर से 10 से 80% मात्र 56 मिनट में हो सकता है. 

    Calendar-icon

    Last Updated on September 13, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें