लॉगिन

टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट देगी 24.08 किमी का दमदार माइलेज, हुआ खुलासा

इस फेसलिफ्ट के साथ नई नेक्सॉन फेसलिफ्ट को एक नया ट्रांसमिशन विकल्प मिला है.
Calendar-icon

द्वारा ध्रुव अत्री

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 20, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट को 2023 के लिए बड़े पैमाने पर बदलाव मिले हैं. इसमें न केवल महत्वपूर्ण रूप से बदला हुआ लुक और नए फीचर्स हैं, बल्कि कुछ बड़े मैकेनिकल बदलाव भी हैं, जिन्हें हमने अपने डिटेल रिव्यू में भी शामिल किया है. अब तक हम ARAI-टैस्टेड माइलेज के आंकड़े नहीं जानते थे.

     

    Tata Nexon facelift 32

     

    यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट का रिव्यू: पूरी तरह से नया मॉडल कितना दमदार?

     

    टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन फेसलिफ्ट को 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया है. पेट्रोल इंजन को मैनुअल, एएमटी और नए पेश किए गए 7-स्पीड डीसीटी के साथ जोड़ा गया है. दूसरी ओर, डीजल को मैनुअल और एएमटी के साथ जोड़ा गया है. दावा किए गए माइलेज के आंकड़े इस प्रकार हैं.

     

    इंजनट्रांसमिशनमाइलेज
    1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल5-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड ऑटोमेटिक17.44 किमी/प्रतिलीटर
    1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल6-स्पीड ऑटोमेटिक17.18 किमी/प्रतिलीटर
    1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल7-स्पीड डीसीटी17.01 किमी/प्रतिलीटर
    1.5-लीटर डीज़ल6-स्पीड मैनुअल23.23 किमी/प्रतिलीटर
    1.5-लीटर डीज़ल6-स्पीड ऑटोमेटिक24.08 किमी/प्रतिलीटर

    इन नंबरों का परीक्षण नियंत्रित वातावरण में किया गया है. कहने की जरूरत नहीं है कि वास्तविक दुनिया के माइलेज के आंकड़े इन आंकड़ों से बहुत अलग होंगे. वास्तविक दुनिया के आंकड़े ड्राइविंग शैली, ड्राइविंग स्थितियों और कार की स्थिति पर निर्भर करते हैं. 
     

    Calendar-icon

    Last Updated on September 20, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें