carandbike logo

टाटा पंच फेसलिफ्ट की 13 जनवरी को लॉन्च से पहले दिखी झलक

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Punch Facelift Teased Ahead Of Launch On January 13
टीज़र तस्वीरों में केवल बाहरी डिज़ाइन को दिखाया गया है, जो 2021 में लॉन्च होने के बाद से पंच के लिए पहला महत्वपूर्ण अपडेट है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 5, 2026

हाइलाइट्स

  • टाटा पंच फेसलिफ्ट 13 जनवरी को भारत में लॉन्च होगी
  • 2026 पंच में अपडेटेड लाइटिंग और डुअल-टोन अलॉय व्हील्स मिलेंगे
  • टीज़र में संभावित नए सुरक्षा और कैमरा-आधारित फीचर्स के संकेत दिए गए हैं

टाटा मोटर्स ने 13 जनवरी को भारत में लॉन्च होने वाली आगामी पंच फेसलिफ्ट की पहली झलक दिखाई है. इन तस्वीरों में अपडेटेड मॉडल की झलक दिखाई गई है, जिसमें कुछ बाहरी डिज़ाइन सामने आई है, लेकिन कार को पूरी तरह से नहीं दिखाया गया है. तस्वीरों के पहले सेट से संभावित नए फीचर्स का भी संकेत मिलता है; हालांकि, फिलहाल कैबिन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. टीज़र में ये सब दिखाया गया है.

 

यह भी पढ़ें: टाटा पंच सीएनजी फेसलिफ्टेड मॉडल लॉन्च से पहले टैस्टिंग के दौरान दिखा

Tata Punch facelift teased ahead of Launch On Jan 13 Details 4

सामने की तरफ, पंच फेसलिफ्ट में हॉरिजॉन्टल रूप से स्थित एलईडी डीआरएल (डिजिटल लाइट्स) हैं, जो सामने के ऊपरी हिस्से में फैली एक पतली हाउसिंग में जुड़ी हैं. मुख्य हेडलाइट यूनिट्स नए बंपर पर नीचे की ओर स्थित हैं, जो गहरे रंग के घेरे में हैं. एक बदली हुई ग्रिल भी दिखाई देती है, जिसका आकार अधिक चौकोर और बंद जैसा दिखता है.

Tata Punch facelift teased ahead of Launch On Jan 13 Details 2

पीछे की तरफ, फेसलिफ्टेड मॉडल में नए एलईडी टेल-लैंप दिए गए हैं, जो टेलगेट के बीचोंबीच फैली एक काली पट्टी से जुड़े हुए हैं. साइड से देखने पर, टीज़र इमेज में मल्टी-स्पोक डिज़ाइन वाले नए डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिखाई दे रहे हैं. अपडेटेड व्हील्स के अलावा, फिलहाल इसका ओवरऑल सिल्हूट और बॉडी क्लैडिंग पहले जैसा ही दिख रहा है.

Tata Punch facelift teased ahead of Launch On Jan 13 Details 3

स्टाइलिंग के अलावा, टीज़र में फ्रंट-माउंटेड कैमरा और लोअर ग्रिल एरिया में लगा सेंसर भी दिखाया गया है. इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि मॉडल के महंगे वेरिएंट में 360-डिग्री कैमरा सेटअप और अन्य ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसी सुविधाएं शामिल की जाएंगी.

 

मैकेनिकल रूप से, पंच फेसलिफ्ट में मौजूदा 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 5-स्पीड एएमटी का विकल्प मिलने की उम्मीद है. फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी वेरिएंट भी लाइन-अप का हिस्सा बने रहने की संभावना है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल