carandbike logo

टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर की 'प्रेस्टीज पैक' के साथ शुरू हुई बिक्री, जानिए क्या मिला नया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Toyota Urban Cruiser Hyryder 'Prestige Pack' Now On Sale: Here's What's New
भारत में टोयोटा की एंट्री एसयूवी, अर्बन क्रूजर हाइडर को 10 डीलर-फिटेड बाहरी एक्सेसरीज के साथ सीमित अवधि का 'प्रेस्टीज पैकेज' मिल रहा है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 7, 2025

हाइलाइट्स

  • टोयोटा ने हायराइडर के लिए प्रेस्टीज पैकेज पेश किया
  • 10 डीलर-फिट ऐड-ऑन के साथ सीमित अवधि का एक्सेसरी पैक मिला
  • इंजन या फीचर सूची में कोई बदलाव नहीं किया गया है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अर्बन क्रूजर हायराइडर के लिए सीमित अवधि के ‘प्रेस्टीज पैकेज’ की घोषणा की है. जुलाई 2025 से उपलब्ध इस पैकेज में 10 डीलर-स्तरीय एक्सेसरीज़ शामिल हैं, जिनका उद्देश्य SUV की स्टाइलिंग को बेहतर बनाना है, जिसमें कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है.

 

यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस ने भारत एनकैप क्रैश टैस्ट में किया जबदस्त प्रदर्शन, बच्चों और बड़ों दोनो की सुरक्षा के लिए हासिल किये पूरे 5 स्टार

toyota urban cruiser hyryder prestige package carandbike 2

दी गईं एक्सेसीरीज़ की सूची:

• प्रीमियम डोर वाइज़र के साथ SS इंसर्ट
• हुड एंबेलम
• रियर डोर लिड गॉर्निश
• फेंडर गॉर्निश
• बॉडी क्लैडिंग
• फ्रंट बंपर गॉर्निश
• हैडलैंप गॉर्निश
• रियर बंपर गॉर्निश
• क्रोम रियर लैंप गॉर्निश
• बैक डोर गॉर्निश

 

हुड के नीचे कोई बदलाव नहीं है. टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर को बी-सेगमेंट एसयूवी श्रेणी में रखा गया है और यह दो पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है. मजबूत हाइब्रिड वैरिएंट में 1.5-लीटर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन को इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है, जबकि नियो ड्राइव वेरिएंट में सुजुकी के 1.5-लीटर के-सीरीज इंजन का इस्तेमाल किया गया है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल हैं, जिसमें चुनिंदा ट्रिम्स पर ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है.

 

अर्बन क्रूजर हायराइडर में टोयोटा की वैश्विक एसयूवी स्टाइलिंग के अनुरूप डिज़ाइन एलिमेंट्स हैं, जिसमें क्रिस्टल ऐक्रेलिक ग्रिल, ट्विन एलईडी डीआरएल और 17-इंच अलॉय व्हील शामिल हैं. कैबिन में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन के साथ 9-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग और 360-डिग्री कैमरे जैसे फीचर्स हैं.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय टोयोटा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल