carandbike logo

टीवीएस iQube सेलिब्रेशन एडिशन रु.1.20 लाख में हुआ लॉन्च

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
TVS iQube Celebration Edition Launched At Rs 1.20 Lakh
खास एडिशन स्टैंडर्ड iQube में 3.3 kWh बैटरी पैक और iQube S वैरिएंट के साथ उपलब्ध है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 14, 2024

हाइलाइट्स

  • स्टैंडर्ड iQube सेलिब्रेशन एडिशन की कीमत रु.1.20 लाख है
  • इस एडिशन में iQube S की कीमत रु.1.29 लाख है
  • एक खास ग्राफिक्स मिलते हैं और 1000 ई-स्कूटरों तक सीमित है

भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस से पहले टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक खास मॉडल लॉन्च किया है. आईक्यूब 'सेलिब्रेशन एडिशन' मानक आईक्यूब में 3.4 kWh बैटरी पैक और S वैरिएंट के साथ उपलब्ध है. पहले की कीमत रु.1.20 लाख (एक्स-शोरूम) है जबकि दूसरे की कीमत रु.1.29 लाख (एक्स-शोरूम) है. केवल 1000 यूनिट्स तक सीमित, इस एडिशन की बुकिंग कल, 15 अगस्त से शुरू होगी, और डिलेवरी 26 अगस्त से शुरू होगी.

TVS i Qube Celebration edition 2

iQube के खास एडिशन में केवल डुअल-टोन रंग योजना के साथ दिखने में कुछ परिवर्तन मिलते हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटर का अगला सिरा मुख्य रूप से नारंगी रंग में तैयार किया गया है, जबकि साइड पैनल और पिछला हिस्सा भूरे-काले रंग में दिखाई देता है. नए कलरवे के अलावा, इस एडिशन में एलईडी डीआरएल के ऊपर एक छोटा भारतीय फ्लैग और एक 'सेलिब्रेशन एडिशन' बैजिंग भी है जो इसे अन्य वेरिएंट से अलग करती है.

 

यह भी पढ़ें: टीवीएस iQube ST 5.1 kWh बैटरी पैक के साथ रु. 1.85 लाख में हुआ लॉन्च

 

iQube एक 4.4 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है, जो स्कूटर को 4.2 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम बनाता है, जबकि टॉप स्पीड 78 किमी प्रति घंटे है. स्कूटर में दो राइड मोड, इकोनॉमी और पावर के साथ-साथ एक रिवर्स मोड भी शामिल है. 3.4 kWh बैटरी पैक वाला iQube एक बार चार्ज करने पर 100 किमी की दावा की गई रेंज देता है.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय टीवीएस मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल