लॉगिन

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को बढ़ावा देने के लिए टीवीएस ने थामा 'स्विगी' का हाथ

टीवीएस और स्विगी की साझेदारी के तहत टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल स्विगी की फूड डिलेवरी और अन्य ऑन-डिमांड सेवाओं के लिए किया जा सकता है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 13, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    टीवीएस मोटर कंपनी ने बृहस्पतिवार को घोषणा कर दी कि उन्होंने भारत के अग्रणी ऑन-डिमांड डिलेवरी प्लेटफॉर्म 'स्विगी' (Swiggy) के साथ हाथ मिलाया है. टीवीएस का दावा है कि इस साझेदारी के तहत कंपनी अपने उन इलेक्ट्रिक वाहनों का परीक्षण भी करेगी जिनका इस्तेमाल स्विगी फूड डिलेवरी के लिए किया जाएगा. घरेलू दोपहिया वाहन निर्माता ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि स्विगी के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी के तहत, बाद में फूड डिलेवरी और अन्य ऑन-डिमांड डिलेवरी के लिए टीवीएस इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग किया जाएगा.ऑटो कंपनी का दावा है कि टीवीएस, स्विगी के डिलेवरी पार्टनर्स के लिए टिकाऊ और व्यापक समाधान तलाश रही है. जिसमें जरूरी-विशिष्ट उत्पाद, आसान फाइनेंस विकल्प और, कनेक्टेड सेवाओं जैसे अनुकूलित पैकेज शामिल होंगे.

    5fab7sac
    स्विगी की डिलेवरी के लिए टीवीएस के आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल किया जा सकता है

    दोनों की साझेदारी पर बोले हुए, टीवीएस मोटर कंपनी के फ्यूचर मोबिलिटी के वी.सी. मनु सक्सेना ने कहा कि "स्विगी के साथ कंपनी का सहयोग फूड डिलेवरी और अंतिम-मील डिलेवरी सेवाओं में इलेक्ट्रीफिकेशन को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे ग्राहकों के बीच ईवीएस को आसानी से अपनाया जा सके". उन्होंने आगे कहा, "यह इलेक्ट्रिक कमर्शियल मोबिलिटी सेगमेंट में हमारी प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित करने के हमारे प्रयास को दर्शाता है. हम स्विगी के साथ अपनी लंबी साझेदारी की आशा करते हैं, जो भारतीय फूड और ऑन-डिमांड डिलेवरी बाजार में अग्रणी कंपनी हैं."

    1489jfnoटीवीएस का इरादा वित्तीय वर्ष के अंत तक सभी प्रमुख शहरों में आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की उपस्थिति का विस्तार करने का है

    मिहिर राजेश शाह, वी.सी. स्विगी ने कहा, "स्विगी 2025 तक ईवीएस के माध्यम से प्रति दिन 8,00,000 किलोमीटर तक डिलेवरी करने की प्रतिबद्धता के साथ अधिक ईवी अपनाने का नेतृत्व कर रहा है. हमारा मानना ​​​​है कि टीवीएस हरित गतिशीलता में एक स्थायी समाधान प्रदान करते हैं और हमारे डिलेवरी पार्टनर्स को और अधिक कमाई करने के लिए सशक्त बनाने में मददगार साबित होंगे. टीवीएस के साथ सहयोग के बाद हमें डिलेवरी बेड़े की जरूरतों को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी और हमारे संचालन को और अधिक हरित और टिकाऊ बनाने के लिए हम वो कदम उठा सकेंगे जो जरूरी हैं.

    यह भी पढ़ें : TVS आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर कोच्चि में लॉन्च, ऑनरोड कीमत ₹ 1.24 लाख

    टीवीएस मोटर कंपनी के अनुसार, स्विगी के साथ समझौता ज्ञापन वित्तीय वर्ष के अंत तक सभी प्रमुख शहरों में टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की उपस्थिति का विस्तार करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप है. वर्तमान में, iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे, कोच्चि और कोयंबटूर सहित 33 शहरों में उपलब्ध है.  
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें