लॉगिन

दोपहिया वाहनों की बिक्री सितंबर 2023: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने 13 % की वृद्धि दर्ज की

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने सितंबर 2023 में कुल 97,936 वाहनों की बिक्री दर्ज की
Calendar-icon

द्वारा शम्स रजा नकवी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 3, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा. लिमिटेड ने सितंबर 2023 के लिए अपने बिक्री आंकड़े जारी किए हैं.  इस महीने के दौरान, कंपनी ने कुल 97,936 वाहनों की बिक्री हासिल की, जो सितंबर 2022 की तुलना में 13 प्रतिशत की साल-दर-साल की बढ़ोतरी है. हालांकि, अगस्त 2023 की तुलना में , ब्रांड ने बिक्री में 5.2 प्रतिशत की गिरावट देखी.

    suzuki new access 125 solid ice green pearl mirage white special edition

    कंपनी ने हाल ही में एक्सेस 125 का नया डुअल-टोन रंग विकल्प पेश किया है.

     

    घरेलू बाजार की बात करें तो, कंपनी ने 83,798 वाहनों की कुल बिक्री की सूचना दी, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 16 प्रतिशत की वृद्धि है. इसके अलावा, कुल बिक्री में बची हुई हिस्सेदारी निर्यात की रही.

    यह भी पढ़ें: सुजुकी एक्सेस 125 को मिला नया डुअल-टोन रंग विकल्प

    देवाशीष हांडा, ईवीपी-सेल्स, मार्केटिंग और आफ्टर सेल्स, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट.  लिमिटेड ने कहा, “हम अपने ग्राहकों, डीलरों और टीम के सदस्यों को उनके समर्थन के लिए हार्दिक आभार देते हैं. भारत में हमारे वाहनों की मजबूत मांग जारी है और हम आने वाले महीनों में विकास पथ पर बने रहने के लिए आश्वस्त हैं”. 

    Calendar-icon

    Last Updated on October 3, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें