carandbike logo

बदली हुई बजाज पल्सर 150 रु.1.09 लाख में हुई लॉन्च, एलईडी लाइटिंग के साथ मिले नए रंग विकल्प

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Updated Bajaj Pulsar 150 Launched At Rs 1.09 Lakh: Gets LED Lighting, New Colours
पल्सर 150 तीन वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत रु.1.15 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 26, 2025

हाइलाइट्स

  • बजाज पल्सर 150 2026 लॉन्च हुई
  • नए ग्राफिक्स और नए रंग उपलब्ध
  • कीमतें रु.1.09 लाख से रु.1.15 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हैं

बजाज ऑटो ने अपडेटेड पल्सर 150 को भारत में रु.1.09 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. यह मोटरसाइकिल तीन वेरिएंट में उपलब्ध है: पल्सर 150 एसडी (रु.1.09 लाख), पल्सर 150 एसडी यूजी (रु.1.12 लाख) और पल्सर 150 टीडी यूजी (रु.1.15 लाख) है. ये सभी एक्स-शोरूम कीमतें हैं. पिछले वर्जन की तुलना में, बेस मॉडल की कीमत में मामूली रु.3,600 की बढ़ोतरी हुई है. आइये जानते हैं इस अंतर में आपको क्या-क्या मिलता है.

2026 Bajaj Pulsar 150 launched gets LED headlight new colours

क्लासिक पल्सर के नये बदलाव में दिखने और लाइटिंग संबंधी बदलाव किए गए हैं. पल्सर 150 में अब एलईडी हेडलाइट और एलईडी टर्न इंडिकेटर के साथ नए ग्राफिक्स दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें नए ग्राफिक्स और नए पेंट विकल्प भी उपलब्ध हैं, जिनमें ऑरेंज हाइलाइट्स के साथ ग्रीन कलर (जो हमने अपडेटेड पल्सर 220F में देखा था) और ब्लू, ग्रे और रेड कलर विकल्प शामिल हैं, जो क्रमशः ब्लैक कलर के साथ आते हैं.

 

यह भी पढ़ें: बदली हुई बजाज पल्सर 220F हुई लॉन्च, कीमत रु.1.28 लाख

 

दिखने की बात करें तो बजाज पल्सर 150 में पहले जैसे ही फीचर्स हैं. इसमें 149 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 8,500 आरपीएम पर 13.8 बीएचपी की अधिकतम ताकत और 6,500 आरपीएम पर 13.4 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इंजन में पहले की तरह ही 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. मोटरसाइकिल के बाकी फीचर्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

2026 Bajaj Pulsar 150 launched gets LED headlight new colours 1

बजाज पल्सर 150 लंबे समय से पल्सर ब्रांड के प्रमुख मॉडलों में से एक रही है और इसने कम्यूटर और स्पोर्टी कम्यूटर सेगमेंट में बजाज ऑटो की उपस्थिति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. बदलते रुझानों और नए मॉडलों के आने के बावजूद, पल्सर 150 काफी समय से लगभग उसी स्वरूप में बनी हुई है, जिसमें समय-समय पर केवल मामूली अपडेट किए गए हैं.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय बजाज मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल