लॉगिन

महाराष्ट्र से सामने आया लापरवाही का मामला, बच्चे के खड़े स्कूटर पर रेस देने से हुआ हादसा

हादसा महाराष्ट्र के सिंददुर्घ का बताया जा रहा है, जहां बच्चे के चालू स्कूटर पर रेस दे देने से दुर्घटना घटी है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 19, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    स्कूटर- मोटरसाइकिल से लेकर कार तक सभी तरह के वाहनों पर चलते समय उचित सावधानियां बरतनी चाहिये, ऐसा इसलिए क्योंकि हमारी छोटी सी लापरवाही भी किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है. ऐसी ही लापरवाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपने घर के सामने स्कूटर का इंजन बंद किये बिना उस पर बैठा नज़र आ रहा है और स्कूटर पर उसके साथ बैठा बच्चा खड़े स्कूटर पर रेस दे देता है जिससे हादसा हो गया. 

    यह भी पढ़ें: सुरक्षा नियमों को ताक़ पर रख चलती कार की छत बैठे दिखे अभिनेता पवन कल्याण, वीडियो वायरल

    दरअसल, यह घटना महाराष्ट्र के सिंददुर्घ की बताई जा रही है, जिसमें एक शख्स अपने घर के सामने स्कूटर पर कहीं जाने की स्थिति में बैठा है और उसके साथ स्कूटर पर एक छोटा बच्चा भी दिखाई दे रहा है, इस दौरान स्कूटर पर बैठा शख्स उसका इंजन बंद किये बिना फोन पर बात करने लगता है, इतनी देर में स्कूटर पर मौजूद छोटा बच्चा अचानक से स्कूटर का एक्सिलरेटर घुमा देता है और स्कूटर अपना बैलेंस खोकर तेजी से आगे की तरफ बढ़ते हुए ज़ोर से ज़मीन पर गिर जाता है, जिसमें स्कूटर पर बैठा शख्स और वो बच्चा दोनों घायल हो जाते हैं, हादसे में सिर के बल गिरे शख्स के गंभीर चोटें आने  की आशंका है, क्योंकि घटना के बाद वह शख्स उठने की कोशिश करता है परंतु उठ नहीं पाता और सहायता के लिए आए लोग उसे उठाकर बिठाते हैं. हालांकि बच्चा ठीक अवस्था में एक अन्य शख्स की गोद में नज़र आ रहा है.

    undefined

    पहली नज़र में यह मामला साफ-साफ लापरवाही का नज़र आ रहा है, जहां न तो स्कूटर पर बैठे शख्स ने उसका इंजन बंद किया था और न ही सुरक्षा के लिए हेलमेट का इस्तेमाल किया था, हालांकि, सामने आये वीडियो से इस बात का अंदाज़ा लग रहा है कि इस हादसे में कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि कोई भी इस तरह की लापरवाही बरते जो आपकी जान को जोखिम में डाल सकती है.

    इसलिए कारएंडबाइक आपसे अनुरोध करता है, कि सड़क पर चलते वक्त हमेशा सावधानी बर्तें, अगर कार से चल रहे हैं तो सभी यात्री सीट बेल्ट लगाकर रखें और यदि आप स्कूटर या मोटरसाइकिल से सवारी कर रहे हैं तो हेलमेट का इस्तेमास जरूर करें. इसके अलावा वाहन के खड़े होने पर उसका इग्निशियन हमेशा ऑफ कर दें और यदि कोई छोटा बच्चा साथ में है तो हर तरीके की सावधानी पर ध्यान दें.  

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें