VLF मोबस्टर 135 की शुरुआती कीमत बढ़ीं

वीएलएफ का कहना है कि उसे अब तक मोबस्टर 135 के लिए रु,2,500 बुकिंग प्राप्त हो चुकी हैं, तथा रु.1.30 लाख (एक्स-शोरूम) की प्रारंभिक कीमत अतिरिक्त 500 खरीदारों के लिए मान्य रहेगी.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 30, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • वीएलएफ मोबस्टर 135 पिछले महीने भारत में लॉन्च हुआ था
  • भारत का सबसे शक्तिशाली 125 सीसी स्कूटर है
  • 500 खरीदारों के लिए शुरुआती कीमत रु.1.30 लाख बढ़ा दी गई है

इतालवी दोपहिया वाहन ब्रांड वीएलएफ (वेलोसिफेरो) ने अपने पहले पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर, मोबस्टर 135 के लिए प्रारंभिक मूल्य प्रस्ताव के विस्तार की घोषणा की है. स्कूटर को भारत में सितंबर 2025 में रु.1.30 लाख (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया था और अब तक 2,500 बुकिंग प्राप्त हो चुकी हैं, कंपनी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में खुलासा किया.

VLF Mobster 125 Launched In India Price Details Specifications 3

वीएलएफ ने अब शुरुआती ऑफर को 500 अतिरिक्त यूनिट्स तक बढ़ा दिया है, यानी कुल 3,000 ग्राहकों को मोबस्टर 135 उसी रु.1.30 लाख की कीमत पर मिलेगा. यह आवंटन पूरा होने के बाद कीमतों में बदलाव किया जाएगा.

 

यह भी पढ़ें: वीएलएफ मोबस्टर 135 भारत में रु.1.30 लाख में हुआ लॉन्च

 

मोबस्टर 135 में 125 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है और यह कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) से लैस है. यह इंजन 8,250 आरपीएम पर 12.1 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 11.7 एनएम टॉर्क पैदा करता है. इसकी अधिकतम गति 100 किमी/घंटा और ईंधन दक्षता 46 किमी/लीटर बताई गई है. इस स्कूटर में 8 लीटर का फ्यूल टैंक है.

VLF Mobster 135 images details specifications features price 2

फीचर की बात करें तो मोबस्टर 135 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी विकल्प, कीलेस इग्निशन और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ 5.0 इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है.

VLF Mobster 125 Launched In India Price Details Specifications 1

मोबस्टर 135 का वज़न 122 किलोग्राम है, इसका व्हीलबेस 1,341 मिमी, सीट की ऊँचाई 797 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 155 मिमी है। ब्रेकिंग के लिए 230 मिमी आगे और 220 मिमी पीछे डिस्क ब्रेक, साथ ही एक डुअल चैनल वाला स्विचेबल ABS (ABS) दिया गया है. सस्पेंशन का काम टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और गैस-चार्ज्ड ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर द्वारा किया जाता है. इस स्कूटर में 12-इंच के ट्यूबलेस टायर (120/70 आगे, 130/70 पीछे) लगे हैं.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय वीएलएफ मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें