लॉगिन

फोक्सवैगन ने भारत में 'माई फॉक्सवैगन' ऐप लॉन्च की

नई ऐप नए और मौजूदा दोनों ग्राहकों के लिए कई सेवाओं की पेशकश करती है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 25, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    फोक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने संभावित और मौजूदा ग्राहकों के खरीद और बिक्री के बाद के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नई "माई वोक्सवैगन" ऐप लॉन्च की है. कंपनी का कहना है कि मोबाइल एप्लिकेशन नए ग्राहकों को उसकी सभी कारों के बारे में बताने के अलावा टेस्ट ड्राइव बुक करने और वाहन बुक करने में भी मदद करेगी.

    image 1000x600 2
    कंपनी का कहना है कि उसने ऐप में सुरक्षा सुविधाओं की भी पेशकश की है.

     

    ऐप की मदद से ग्राहक अपनी कारों की सर्विस भी बुक कर पाएंगे. इसके अलावा सर्विस की लागत और पुरानी कारों की कीमतों का आंकलन करने की सेवा की पेशकश भी होगी. भावी खरीदार लोन लोन की ईएमआई की जानकारी पाने के लिए भी ऐप का उपयोग कर सकते हैं. साथ ही वह ऐप के माध्यम से अपनी निकटतम डीलरशिप और सर्विस सेंटर का पता भी लगा पाएंगे.
    यह भी पढ़ें: भारत में बनी होंडा एलिवेट कॉम्पैक्ट एसयूवी दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च हुई
    कंपनी का कहना है कि उसने ऐप में सुरक्षा सुविधाओं की भी पेशकश की है, जिससे कार के मालिक अपने वाहनों को ट्रैक कर सकते हैं. साथ ही वह जियो-फेंसिंग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं और वाहन के स्वास्थ्य और आंकड़ों की निगरानी भी कर सकते हैं. इसके अलावा वह रोड़ साइड असिसटेंस के लिए भी कॉल कर सकते हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें