भारत में लॉन्च हुई 2017 KTM 390 ड्यूक, 250 ड्यूक और 200 ड्यूक
केटीएम ने भारत में 2017 390 ड्यूक, 200 ड्यूक और 250 ड्यूक लॉन्च कर दी है. नई 200 ड्यूक की कीमत 1,43,500 रुपए से, 390 ड्यूक की कीमत 2,25,730 रुपए से शुरू होगी. वहीं 250 ड्यूक 1,73,000 रुपए में मिल जाएगी.
हाइलाइट्स
- 1,43,500 रुपए में मिलेगी 2017 200 ड्यूक
- 2017 250 ड्यूक 1,73,000 रुपए में मिलेगी
- 2017 390 ड्यूक की कीमत है 2,25,730 रुपए
केटीएम ने भारत में 2017 390 ड्यूक, 200 ड्यूक और 250 ड्यूक लॉन्च कर दी है. नई 200 ड्यूक की कीमत 1,43,500 रुपए से, 390 ड्यूक की कीमत 2,25,730 रुपए से शुरू होगी. वहीं 250 ड्यूक 1,73,000 रुपए में मिल जाएगी.
2017 केटीएम 390 ड्यूक
नई 2017 KTM 390 ड्यूक के डिजाइन से लेकर हार्डवेयर तक में आपको चेंज मिलेगा. KTM 390 Duke के नए मॉडल में फ्यूल टैंक की क्षमता को बढ़ाया गया है. पुरानी बाइक में यह क्षमता 11 लीटर थी जिसे बढ़ाकर 13 लीटर किया गया है. नए मॉडल में फुल एलईडी हेडलैंप्स सिस्टम दिया गया है. इतना ही नहीं इसके इंडिकेटर की लाइट भी आपको एलईडी ही मिलेगी. इसके अलावा वाइडर रियरव्यू मिरर, नरम सीट, समायोज्य लीवर, कैनबस प्रणाली, ई-Vap इकाई आदि भी इसके लुक को उम्दा बना रहे हैं. इस बाईक का वजन भी अब पहले से बढ़ गया है. यह अब आपको 7 किलो ज्यादा भारी मिलेगी.
मकैनिकली ड्यूक 390 में पहले की तरह 373.2cc सिंगल सिलिंडर का इंजन दिया गया है. यह इंजन अधिकतम 43bhp की पावर और 37Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. इसका टॉर्क 2Nm बढ़कर अब 37Nm हो गया है. इसके अलावा 6-स्पीड गिअर बॉक्स को पहले की तरह ही रखा गया है. बॉश का डूयल चैनल एबीएस इकाई भी आपको इस बाईक में मिल जाएगा.
केटीएम 250 ड्यूक
बाईक का ये मॉडल हालांकि कई इंटरनेशन मार्केट में बिक रहा है पर अब ये भारत में भी आ रही है. इसके फुलएलईडी हेडलैम्प को बदलकर हैलोजन बल्ब और एलईडी DRLs के जरिए कन्वेन्शनल लुकिंग यूनिट में बदला गया है. इतना ही नहीं इसमें अब आपको ब्लैक व्हील मिलेंगे. अगर बात करें टैक की तो इसके ब्रेक 300 mm फ्रंट और 230 mm रियर डिस्क यूनिट में दिया गया है. बाईक में AHO मॉडल के साथ इसके ABS को स्टैंर्ड रखा गया है. नई 2017 KTM 250 ड्यूक में 248.8 cc का सिंगल सिलेंडर दिया गया है. यह 24 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है. इसमें एक 6-स्पीड ट्रांसमिशन रखा गया है. इसमें Metzelers की बजाए MRF Revz टायर दिए गए हैं.
2017 केटीएम 200 ड्यूक
इस बाईक के डिजाइन में तो कोई चेंज नहीं किया गया है लेकिन इसके ग्राफिक्स और पेंटबॉक्स को चेंज किया गया है. इसके मकैनिकल में भी कोई चेंज नहीं किया गया है. ऐसे में आपको इस बाईक में 25 bhp का ही इंजन मिलेगा जो 19.2 Nm का टॉर्क उत्पन्न करेगा.
2017 केटीएम 390 ड्यूक
नई 2017 KTM 390 ड्यूक के डिजाइन से लेकर हार्डवेयर तक में आपको चेंज मिलेगा. KTM 390 Duke के नए मॉडल में फ्यूल टैंक की क्षमता को बढ़ाया गया है. पुरानी बाइक में यह क्षमता 11 लीटर थी जिसे बढ़ाकर 13 लीटर किया गया है. नए मॉडल में फुल एलईडी हेडलैंप्स सिस्टम दिया गया है. इतना ही नहीं इसके इंडिकेटर की लाइट भी आपको एलईडी ही मिलेगी. इसके अलावा वाइडर रियरव्यू मिरर, नरम सीट, समायोज्य लीवर, कैनबस प्रणाली, ई-Vap इकाई आदि भी इसके लुक को उम्दा बना रहे हैं. इस बाईक का वजन भी अब पहले से बढ़ गया है. यह अब आपको 7 किलो ज्यादा भारी मिलेगी.
मकैनिकली ड्यूक 390 में पहले की तरह 373.2cc सिंगल सिलिंडर का इंजन दिया गया है. यह इंजन अधिकतम 43bhp की पावर और 37Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. इसका टॉर्क 2Nm बढ़कर अब 37Nm हो गया है. इसके अलावा 6-स्पीड गिअर बॉक्स को पहले की तरह ही रखा गया है. बॉश का डूयल चैनल एबीएस इकाई भी आपको इस बाईक में मिल जाएगा.
2017 केटीएम 390 ड्यूक स्पेसिफिकेशन्स | विवरण |
इंजन | 373.2 cc, सिंगल सिलेंडर |
पावर | 43 बीएचपी |
टॉर्क | 38 एनएम |
ट्रांसमिशन | 6-स्पीड |
एबीएस | हां |
केटीएम 250 ड्यूक
बाईक का ये मॉडल हालांकि कई इंटरनेशन मार्केट में बिक रहा है पर अब ये भारत में भी आ रही है. इसके फुलएलईडी हेडलैम्प को बदलकर हैलोजन बल्ब और एलईडी DRLs के जरिए कन्वेन्शनल लुकिंग यूनिट में बदला गया है. इतना ही नहीं इसमें अब आपको ब्लैक व्हील मिलेंगे. अगर बात करें टैक की तो इसके ब्रेक 300 mm फ्रंट और 230 mm रियर डिस्क यूनिट में दिया गया है. बाईक में AHO मॉडल के साथ इसके ABS को स्टैंर्ड रखा गया है. नई 2017 KTM 250 ड्यूक में 248.8 cc का सिंगल सिलेंडर दिया गया है. यह 24 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है. इसमें एक 6-स्पीड ट्रांसमिशन रखा गया है. इसमें Metzelers की बजाए MRF Revz टायर दिए गए हैं.
केटीएम 250 ड्यूक स्पेसिफिकेशन्स | विवरण |
इंजन | 248.8 cc, सिंगल सिलेंडर |
पावर | 30 बीएचपी |
टॉर्क | 24 एनएम |
ट्रांसमिशन | 6-स्पीड |
एबीएस | हां |
2017 केटीएम 200 ड्यूक
इस बाईक के डिजाइन में तो कोई चेंज नहीं किया गया है लेकिन इसके ग्राफिक्स और पेंटबॉक्स को चेंज किया गया है. इसके मकैनिकल में भी कोई चेंज नहीं किया गया है. ऐसे में आपको इस बाईक में 25 bhp का ही इंजन मिलेगा जो 19.2 Nm का टॉर्क उत्पन्न करेगा.
2017 केटीएम 200 ड्यूक स्पेसिफिकेशन्स | विवरण |
इंजन | 199.5 cc, सिंगल सिलेंडर |
पावर | 25 बीएचपी |
टॉर्क | 19.2 एनएम |
ट्रांसमिशन | 6-स्पीड |
एबीएस | हां |
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.