लॉगिन

मारुति सुज़ुकी 2019 बलेनो फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 5.45 लाख

2019 मारुति सुज़ुकी बलेनो फेसलिफ्ट के टॉप मॉडल ऑटोमैटिक वेरिएंट की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 8.77 लाख रुपए है. टैप कर जानें डीजल वेरिएंट की कीमत?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 30, 2019

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    मारुति सुज़ुकी ने भारत में 2019 बलेनो फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है जिसकी दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.45 लाख रुपए रखी गई है जो कार के बेस पेट्रोल वेरिएंट की कीमत है. 2019 मारुति सुज़ुकी बलेनो फेसलिफ्ट के टॉप मॉडल ऑटोमैटिक वेरिएंट की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 8.77 लाख रुपए है. कंपनी ने नई बलेनो फेसलिफ्ट के डीजल वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.60 लाख रुपए रखी है जो डीजल टॉपएंड के लिए 8.60 लाख रुपए तक जाती है. लॉन्च के बाद से ही बलेनो भारत में काफी पसंद की जा रही है और अब मारुति ने इसे लगभग साढ़े तीन साल बाद अपडेट करके बाज़ार में उतारा है. बलेनो के फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत वेरिएंट के हिसाब से 44,000 रुपए तक बढ़ गई है.

    u8o7tc08

    नई बलेनो में कंपनी का हालिया डेवेलप किया स्मार्टप्ले स्टूडियो लगाया है

    मारुति सुज़ुकी ने नई 2019 बलेनो को कई सारे बदलावों के साथ पेश किया गया है जिसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट शामिल हैं. मारुति ने नई बलेनो में कंपनी का हालिया डेवेलप किया स्मार्टप्ले स्टूडियो लगाया है जो एक एडवांस इंफोटेनमेंट सिस्टम है. स्मार्टप्ले स्टूडियो में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के अलावा गाने सुनने, समाचार पढ़ने, मौसम की ताज़ा जानकारी और आसपास की सभी चीज़ें लोकेट करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. 7-इंच के इस सिस्टम को यूज़र अपने हिसाब से कस्टमाइज़ कर सकता है और यह व्हीकल अलर्ट के द्वारा कार की बाकी जानकारी भी मुहैया कराता है.

    d2p7aeo

    बलेनो फेसलिफ्ट के डीजल वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.60 लाख रुपए रखी है

    2019 मारुति सुज़ुकी बलेनो फेसलिफ्ट के अगले हिस्से में नया बंपर दिया गया है जो बड़े सेंट्रल एयर-डैम और एयर डक्ट्स के साथ आता है और ये कार के दोनों ओर सी-शेप प्रोफाइल में दिखाई दिए हैं. कार की अगली ग्रिल में भी कुछ बदलाव किया गया है और इससे इसका अगला हिस्सा काफी चौड़ा दिखता है और बलेनो का चेहरा मुस्कुराता हुआ सा प्रतीत हो रहा है. ग्रिल के नीचे के हिस्से को क्रोम फिनिया दिया गया है जो बिल्कुल पैना नहीं है और ग्रिल के हिसाब से उसे कवर करता है.

    ये भी पढ़ें : 2019 मारुति सुज़ुकी वैगनआर में नहीं लगा BS-VI इंजन, पढ़ें BS6 पर कंपनी का जवाब

    मारुति सुज़ुकी ने 2019 बलेनो फेसलिफ्ट में कोई तकनीकी बदलाव किया और कार को फिलहाल दिए जा रहे इंजन के साथ लॉन्च किया गया है. फिलहाल बाज़ार में बेची जा रही बलेनो में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर डीजल इंजन दिया जा रहा है और जहां कंपनी ने दोनों ही वरिएंट्स के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया है, वहीं पेट्रोल वेरिएंट में CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी उपलब्ध कराया गया है. बलेनो को बड़े पैमाने पर मारुति सुज़ुकी डीलरशिप से बेचने की जगह छोटे लेवल पर नैक्सा डीलरशिप के ज़रिए बेचा जा रहा है, बावजूद इसके बलेनो सितंबर 2015 से बेहतरीन बिक्री का आंकड़ा छू रही है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें