carandbike logo

2020 मर्सडीज़-बैंज़ GLC कूप भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 62.70 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2020 Mercedes Benz GLC Coupe Launched In India
2020 मर्सडीज़-बैंज़ GLC कूप फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च कर दी गई है जिसके 300 पेट्रोल वेएंट की कीमत 62.70 लाख रुपए है. जानें कार के डीजल वेरिएंट की कीमत?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 3, 2020

हाइलाइट्स

    2020 मर्सडीज़-बैंज़ GLC कूप फेसलिफ्ट भारत में आज लॉन्च कर दी गई है जिसके 300 पेट्रोल वेएंट की एक्सशोरूम कीमत 62.70 लाख रुपए है, वहीं कार के 300डी डीजल वेरिएंट की कीमत 63.70 लाख रुपए रखी गई है. ये सामान्य एएमजी GLC 43 की पुनरावृत्ति है, लेकिन भारत में लॉन्च हुआ मॉडल फेसलिफ्टेड है जिसे पहली बार 2019 जेनेवा मोटर शो में शोकेस किया गया था. 2020 मर्सडीज़-बैंज़ GLC कूप भारत में कंपनी का साल 2020 में चौथा लॉन्च है जिसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स4 जैसी कारों से होने वाला है.

    t5lqg2uo2020 मर्सडीज़-बैंज़ GLC कूप भारत में कंपनी का साल 2020 में चौथा लॉन्च है

    2020 मर्सडीज़-बैंज़ GLC कूप फेसलिफ्ट के साथ 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए हैं. जहां कार का पेट्रोल इंजन 254 bhp पावर और 370 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं इस कूप-SUV का डीजल इंजन 242 bhp पावर और 500 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. कार के इंजन के साथ संभवतः ट्राइड और टेस्टेड 9G-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक सामान्य तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा. कंपनी ने कार को 5 ड्राइविंग मोड्स देने के साथ 4मैटिक ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया है.

    udklek9cपिछले हिस्से में दोबारा डिज़ाइन किए LED टेललैंप्स लगे हैं

    मर्सडीज़-बैंज़ इंडिया नई SUV के साथ सिग्नेचर डायमंड स्लड मेश पैटर्न की ग्रिल देगी जो सिंगल क्रोम स्लेट के साथ एलईडी हैडलैंप्स और बदले हुए अगले बंपर के साथ आई है. पिछले हिस्से में नया मोल्डेड डिफ्यूज़र, एंगुलर एग्ज़्हॉस्ट टिप और दोबारा डिज़ाइन किए एलईडी टेललैंप्स लगे हैं. पुराने मॉडल के मुकाबले मर्सडीज़-बैंज़ की नई GLC कूप के साथ स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है जो इसे दिखने में अलग बनाती है. GLC कूप के साथ स्पोर्टी 19-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.

    ये भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2020: मर्सडीज़-बैंज़ मार्को पोलो भारत में लॉन्च, चलता-फिरता घर है कार

    pd6a4e5oमर्सडीज़-बैंज़ GLC कूप के केबिन में मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील मिला है

    मर्सडीज़-बैंज़ GLC कूप के केबिन में मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील मिला है जो एक्टिव डिस्टेंस असिस्ट और इंस्ट्रुमेंट कंसोल के साथ इंफोटेनमेंट और साउंड कंट्रोल्स के साथ आया है. कंपनी ने वैकल्पिक तौर पर कार में डुअल-डिस्प्ले उपलब्ध कराया है जिनमें 12.3-इंच इंस्ट्रुमेंट कंसोल और 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हैं. कार के साथ नया ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम और एग्ज़िट वॉर्निंग फंक्शन, एमरजेंसी कॉरिडोर फंक्शन और टेल-एंड-ऑफ-ट्रैफिक-जाम फंक्शन जैसे कई और फीचर्स दिए गए हैं. इस लिस्ट में और भी कई आधुनिक फीचर्स शामिल हैं जो बेहद आरामदायक ड्राइव के लिए SUV के साथ उपलब्ध कराए गए हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय मर्सिडीज़-बेंज़ मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल