carandbike logo

2022 कावासाकी निन्जा 650 बाइक भारत में की गई लॉन्च, कीमत Rs. 6.61 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2022 Kawasaki Ninja 650 Launched In India Priced At 6 Lakh 61 Thousand Rupees
एमवाय2021 एडिशन से तुलना करें तो नई बाइक की कीमत में रु 7,000 का इज़ाफा किया गया है और नए रंगों के साथ इसे सिर्फ कॉस्मैटिक बदलाव दिए गए हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 11, 2021

हाइलाइट्स

    इंडिया कावासाकी मोटर ने 2022 निन्जा 650 मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत रु 6.61 लाख तय की गई है. नई कावासाकी निन्जा 650 को दो नए रंगों - पर्ल रोबोटिक व्हाइट और लाइम ग्रीन में पेश किया गया है. एमवाय2021 एडिशन से तुलना करें तो नई बाइक की कीमत में रु 7,000 का इज़ाफा किया गया है और नए रंगों के साथ इसे सिर्फ कॉस्मैटिक बदलाव दिए गए हैं. नई निन्जा 650 को सितंबर 2021 की शुरुआत से ग्राहकों को सौंपना शुरू किया जाएगा. यह मिडलवेट मोटरसाइकिल एंट्री-लेवल की सुपरबाइक्स में सबसे संतुलित विकल्प है और जो ग्राहक अपनी पहली दमदार मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं उनके लिए एक बेहतरीन विकल्प निन्जा 650 है.

    s3a7ip4लाइम ग्रीन पेन्ट पर अब पीले रंग का हनीकॉम्ब पैटर्न नदारद है

    2022 कावासाकी निन्जा 650 के साथ पहले जैसा लाइम ग्रीन पेन्ट दिया गया है, लेकिन अब पीले रंग का हनीकॉम्ब पैटर्न नदारद है. इसके बदले बाइक की निचली फेयरिंग पर सफेद रंग दिया गया है जो लाल फिनिश में आया है. बाइक को दूसरा रंग मिला है पर्ल रोबोटिक व्हाइट जो मैटेलिक ग्रे और व्हाइट के साथ लाइम ग्रीन कॉम्बिनेशन में आता है. इंडिया कावासाकी मोटर ने बाइक की डिज़ाइन में कोई बदलाव ना करते हुए इसे पहले जैसा रखा है. इसके फीचर्स में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. बाइक के साथ डन्लप स्पोर्टमैक्स रोडस्पोर्ट 2 टायर्स दिए गए हैं.

    ये भी पढ़ें : बेनेली 502C क्रूज़र मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 4.98 लाख

    कावासाकी निन्जा 650 के 2022 मॉडल को पहले जैसा 649 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन मिला है जो 66 बीएचपी ताकत और 64 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और स्लिपर क्लच के साथ आता है. बाइक के अगले हिस्से में कंपनी ने टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए हैं. इसके अलावा अगले और पिछले हिस्से में डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं और यह बाइक डुअल-चैनल एंटलॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है. नई निन्जा 650 को ट्विन एलईडी हैडलैंप्स और 4.3-इंच टीएफटी इंस्ट्रुमेंट कंसोल मिला है जो राइडोलॉजी ऐप के ज़रिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी पर काम करता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय कावासाकी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल