carandbike logo

2022 कावासाकी Z650RS भारत में की गई लॉन्च, कीमत Rs. 6.65 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2022 Kawasaki Z650RS Launched In India Priced At 6 Lakh 65 Thousand Rupees
2022 कावासाकी Z650RS भारत में इसके वैश्विक डेब्यू से कुछ ही हफ्तों बाद लाई गई है और रेट्रो-स्टाइल की यह मोटरसाइकिल दो रंगों में उपलब्ध कराई गई है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 30, 2021

हाइलाइट्स

    इंडिया कावासाकी मोटर्स ने 2022 मॉडल Z650RS लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत रु 6.65 लाख तय की गई है. 2022 कावासाकी Z650RS भारत में इसके वैश्विक डेब्यू से कुछ ही हफ्तों बाद लाई गई है और रेट्रो-स्टाइल की यह मोटरसाइकिल दो रंगों - कैंडी ऐमेराल्ड ग्रीन और मैटेलिक मूनडस्ट ग्रे में लॉन्च की गई है. नई 650 सीसी कावासाकी बाइक ज़ैड650 नेकेड मोटरसाइकिल पर आधारित है, लेकिन इसे रेट्रो डिज़ाइन दी गई है जो दिखने में लगभग कावासाकी ज़ैड900आरएस जैसी है. कावासाकी इंडिया ने नई मोटरसाइकिल काफी आकर्षक कीमत पर लॉन्च की गई है जिससे यह मुकाबले की ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 से किफायती विकल्प बन गई है.

    0eg25ursइसे रेट्रो डिज़ाइन दी गई है जो दिखने में लगभग कावासाकी Z900RS जैसी है

    नई Z650RS कंपनी की जानदार कावासाकी ज़ैड1 से प्रेरित है. बाइक की निओ रेट्रो डिज़ाइन के अंतर्गत इसे गोल एलईडी हैडलैंप, नए मल्टी-स्पोक व्हील्स और ट्विन-पॉड ऐनेलॉग इंस्ट्रुमेंट कंसोल के साथ डिजिटल रीडआउट दिया गया है. बाइक के साथ स्टाइलिश पतले आकार का फ्यूल टैंक और लंबी सिंगल सीट दी गई है जो राइडर और पिछले यात्री के लिए आरामदायक है.

    ये भी पढ़ें : 2022 कावासाकी वर्सिस 1000 भारत में की गई लॉन्च, कीमत ₹ 11.55 लाख

    veo2ti9कावासाकी इंडिया ने नई मोटरसाइकिल काफी आकर्षक कीमत पर लॉन्च की गई है

    नई कावासाकी Z650RS के साथ 649 सीसी ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो ज़ैड650 से लिया गया है. यह इंजन 67 बीएचपी ताकत और 64 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इस बाइक को ट्रैलिस फ्रेम और अगले पहिये में 41 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क्स के साथ पिछले हिस्से में प्रीलोड अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं. ब्रेकिंग की बात करें तो अगला पहिया 300 मिमी डिस्क और पिछला पहिया 220 मिमी डिस्क दिया गया है जो डुअल-चैनल एबीएस के साथ आता है. ज़ैड650 के मुकाबले 2022 कावासाकी Z650RS करीब रु 41,000 महंगी है और कंपनी ने इस बाइक के लिए भारत में बुकिंग शुरू कर दी है, वहीं कंपनी का कहना है कि नवंबर के अंतिम सप्ताह तक ग्राहकों को बाइक मिलनी शुरू हो जाएगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    कावासाकी ज़ेड650 पर अधिक शोध

    लोकप्रिय कावासाकी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल