लॉगिन

2022 स्कोडा कोडिएक फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमतें Rs. 34.99 लाख से शुरू

नई SUV को कुछ डिज़ाइन अपडेट, नए फीचर्स और BS6 2.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन मिला है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 10, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    स्कोडा ऑटो इंडिया ने आखिरकार भारतीय बाजार में कोडिएक एसयूवी को रु 34.99 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमतों के साथ फिर से पेश किया है. फेसलिफ़्टेड स्कोडा कोडिएक एसयूवी तीन ट्रिम्स - स्टाइल, स्पोर्टलाइन और लॉरें एंड क्लमों में आती है. 7-सीटर SUV को औरंगाबाद में स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया के प्लांट में स्थानीय रूप से असेंबल किया जाएगा. कार का मुकाबला बाज़ार में MG Gloster, Isuzu MU-X, Mahindra Alturas G4 और Toyota Fortuner से होगा.

    5kudf18o

    कुल मिलाकर कार का लुक पहले से काफी अलग है.

    कार को सिग्नेचर-स्टाइल बटरफ्लाई ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ क्रिस्टलीय एलईडी हेडलाइट्स, नए फॉग लैंप, 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और सिल्वर रूफ रेल मिले हैं. इसके अलावा नया रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, नई रैपराउंड एलईडी टेललाइट्स, नया बम्पर और टेलगेट पर स्कोडा नाम भी दिया गया है. एसयूवी 4,699 मिमी लंबी, 1,882 मिमी चौड़ी और 1,685 मिमी लंबी है और इसका व्हीलबेस 2,791 मिमी है.

    t38mjkk8

    कोडिएक फेसलिफ्ट को पहले के कहीं ज़्यादा फीचर्स दिए गए हैं.

    कोडिएक फेसलिफ्ट के कैबिन में नया टू-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच वर्चुअल कॉकपिट, पैनोरमिक सनरूफ और 3-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है. साथ ही 12-स्पीकर कैंटन साउंड सिस्टम और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट भी हैं. सुरक्षा के लिए, एसयूवी को 9-एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट, एंटी स्लिप रेगुलेशन और इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक के साथ मैकेनिकल ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.

    यह भी पढ़ें: भारतीय बाज़ार में मार्च 2022 में लॉन्च होगी स्कोडा स्लाविया सेडान

    नई कोडिएक एसयूवी केवल पेट्रोल मॉडल है. यह 2.0-लीटर चार-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन पर चलती है, जो सुपर्ब और ऑक्टेविया सेडान पर भी लगा है. यह 187 बीएचपी और 320 एनएम पीक टॉर्क बनाता है और इसे 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स मिला है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें