लॉगिन

2022 वर्ल्ड कार अवार्ड्स: मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस ने पहना बेहतरीन लग्जरी कार का ताज

जर्मन कंपनी की प्रमुख इलेक्ट्रिक सैलून ने पिछले साल अपनी वैश्विक शुरुआत की और कार एस-क्लास का इलेक्ट्रिक रुप है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 13, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    वर्ल्ड कार अवार्ड्स 2022 की आखिरकार घोषणा कर दी गई है और मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस को वर्ल्ड लग्जरी कार ऑफ द ईयर का ताज पहनाया गया है. जर्मन कंपनी की प्रमुख इलेक्ट्रिक सैलून ने पिछले साल अपनी वैश्विक शुरुआत की और कार एस-क्लास का इलेक्ट्रिक रूप है. सातवीं पीढ़ी की एस-क्लास को 2021 में लक्ज़री कार ऑफ द ईयर का ताज पहनाया गया था. इस साल के दौड़ में बीएमडब्ल्यू आईएक्स और जेनेसिस जीवी70 भी शामिल थीं.

    undefined

    लगभग 30 देशों के 2022 वर्ल्ड कार अवार्ड्स जूरी ने गुप्त मतदान के माध्यम से सभी छह श्रेणियों में विजेताओं का चयन किया. Mercedes-Benz EQS ने अपनी पैनी स्टाइलिंग से सबको प्रभावित किया. EQS एक रियर-व्हील स्टीयरिंग सिस्टम के साथ आती है जिसमें 4.5 डिग्री रियर स्टीयरिंग एंगल है. EQS 580 पर पावरट्रेन विकल्प 328 bhp मोटर से लेकर अधिक शक्तिशाली 518 bhp तक हैं. दोनों मॉडलों में WLTP परीक्षण चक्र पर 770 किमी की रेंज के साथ 107.8 kW लिथियम-आयन बैटरी मिलती है.

    यह भी पढ़ें: 2022 वर्ल्ड कार अवार्ड्स: ह्यून्दे Ioniq 5 ने जीता वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर का ख़िताब

    EQS मर्सिडीज-बेंज के समर्पित EVA (इलेक्ट्रिक व्हीकल आर्किटेक्चर) प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाला पहला EQ मॉडल है. कार का उत्पादन जर्मनी के सिंधेलफिंगन में किया जाता है. दिलचस्प बात यह है कि मर्सिडीज-बेंज इस साल के अंत में भारत में नई ईक्यूएस को लाएगी लेकिन बड़ी खबर यह है कि कार को देश में कंपनी के चाकन प्लांट में असेंबल किया जाएगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें