लॉगिन

2023 ह्यून्दे i20 फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमतें Rs. 7 लाख से शुरू

2023 ह्यून्दे i20 को कंपनी ने कुछ छोटे-बड़े बदलावों के साथ पहले से बेहतर सुरक्षा फीचर्स के साथ लॉन्च किया है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 8, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे मोटर इंडिया लिमिटेड ने भारतीय बाजार में i20 प्रीमियम हैचबैक को बदलाव के साथ लॉन्च किया है. इसकी कीमत ₹6.99 लाख से ₹11.1 लाख के बीच है. दोनों कीमतें (एक्स-शोरूम) हैं. 2023 i20 में दिखने में कुछ बदलाव, कुछ नए फीचर्स और पहले से बेहतर सुरक्षा फीचर्स को शामिल किया गया है और अब इसमें से 1.0L टर्बो-पेट्रोल इंजन को हटा दिया गया है. ह्यून्दे कार के साथ 3 साल या 1 लाख किलोमीटर तक की एक्सटेंडेड वारंटी भी दे रही है. 

     

    2023 ह्यून्दे i20 फेसलिफ्ट के वैरिएंट और कीमतें 

    इंजनगियरबॉक्सवैरिएंट    
      ऐरामैग्नास्पोर्ट्सएस्टाएस्टा(O)
    1.2 कप्पा पेट्रोलमैनुअल₹6 99 490₹7 69 900₹8 32 900₹9 28 900₹9 97 900
     आईवीटी--₹9 37 900-₹11 01 000
           

    यह भी पढ़ें: ह्यून्दे वेन्यू को मिला सेग्मेंट का पहला ADAS फीचर, कंपनी ने एन-लाइन वैरिएंट को मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा

     

    कार के कैबिन को डुअल-टोन ग्रे और ब्लैक कलर स्कीम में तैयार किया गया है, इसमें एम्बिएंट लाइटिंग, बोस साउंड सिस्टम, एक दोबारा डिजाइन की गई चाबी, सेमी-लेदरेट सीटें, लेदरेट डोर आर्मरेस्ट और लेदर-लिपटे डी-कट स्टीयरिंग व्हील है. इंफोटेनमेंट सिस्टम अब प्रकृति की आवाज़, 60+ कनेक्टेड कार फीचर्स, 127 एंबेडेड वीआर कमांड, 52 हिंग्लिश वॉयस कमांड, ओवर-द-एयर अपडेट, मल्टी लैंग्वेज सपोर्ट और एक टाइप सी चार्जर के साथ आता है.

     hyundai i20 facelift launched in india at rs 7 lakh new base variant no turbo petrol engine carandbike 3

    डुअल-टोन कैबिन दिया गया है

     

    ह्यून्दे ने नई i20 में मानक के रूप में कई फीचर्स को जोड़कर 2023 i20 की सुरक्षा को बढ़ाया है. अब हैचबैक के सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन के साथ आते हैं.

     hyundai i20 facelift launched in india at rs 7 lakh new base variant no turbo petrol engine carandbike 2

    रियर बम्पर में एक फॉक्स डिफ्यूज़र तत्व शामिल है

     

    2023, i20 फेसलिफ्ट की स्टाइलिंग में बदलाव सामने की तरफ सबसे ज्यादा स्पष्ट हैं. एलईडी हेडलाइट्स को नया रूप दिया गया है, और एक नई ग्रिल है, ह्यून्दे लोगो को हैचबैक की नाक पर ऊपर ले जाया गया है. आगे और पीछे के बंपर को फिर से डिज़ाइन किया गया है, और फॉग लाइट हाउसिंग को हटा दिया गया है. 16 इंच के अलॉय व्हील (एस्टा और एस्टा (ओ) वेरिएंट के लिए विशेष) का डिज़ाइन भी अलग है.

     image?url=https%3A%2F%2Fimages

     

    इंजन की बात करें तो नई हुंडई i20 में मैनुअल ट्रांसमिशन और इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (IVT) के साथ 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन है. इसमें अब आइडल स्टॉप एंड गो (आईएसजी) फीचर भी मिलता है, जो बेहतर सुविधा के अलावा, माइलेज को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाता है और पर्यावरणीय प्रभाव को कम करता है. नई ह्यून्दे i20, 6 सिंगल टोन और दो डुअल टोन रंग विकल्पों में उपबलब्ध है, जिसमें  अमेज़ॅन ग्रे (नया), एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, स्टारी नाइट, फियरी रेड, एटलस व्हाइट + ब्लैक रूफ और फियरी रेड + ब्लैक रूफ शामिल हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on September 8, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें