लॉगिन

स्कोडा कुशक से लेकर किआ सेल्टॉस तक भारत में मैट पेंट फिनिश के साथ आती हैं ये कारें

मैट कलर फिनिश के साथ आने वाली ये सभी कारें पिछले कुछ सालों में भारतीय बाज़ार में अपने लॉन्च के साथ जगह बनाने में सफल हुई हैं.
Calendar-icon

द्वारा ध्रुव अत्री

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 7, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    कार रैप और फैंसी डिटेलिंग न केवल उत्साही लोगों के बीच, बल्कि  अब नियमित ड्राइवरों के बीच भी आम होती जा रही हैं, जो कारों को केवल घूमने-फिरने का एक साधन मानते हैं जो उन्हें घर से ऑफिस तक या रोज कम्यूट करने के लिए ले जाते हैं. कार निर्माताओं ने इस पर ध्यान दिया है और सीधे प्लांट से मैट फिनिश वाली कारें बनाना शुरू कर दिया है. यहां आपके पास वो विकल्प हैं.

    Kushaq Matte Edition 1

    स्कोडा कुशाक मैट एडिशन
    यह न केवल अलग दिखती है बल्कि कुशक का एक सीमित एडिशन है जो केवल 500 कारों तक सीमित है. इसकी बिक्री जुलाई में शुरू हुई लेकिन कुछ शोरूम में अभी कुछ अभी भी शोरूम में उपलब्ध हो सकती हैं. कार्बन स्टील में तैयार, इसमें बाहर की तरफ चमकदार काले और क्रोम तत्व भी हैं. स्टाइल वैरिएंट की तुलना में इसकी कीमत ₹40,000 है.

    Slavia Matte Edition 1

    स्कोडा स्लाविया मैट एडिशन
    स्लाविया एक अच्छी दिखने वाली सेडान है लेकिन मैट एडिशन में और भी बेहतर दिखती है. यह सबसे महंगे स्टाइल वैरिएंट पर आधारित है और कुशक की तरह ही ₹40,000 की अधिक कीमत पर आती है. पेंट स्कीम के अलावा, इसमें ओआरवीएम और दरवाज़े के हैंडल ग्लॉस ब्लैक रंग में हैं. दरवाजे और खिड़की की ग्रिल और निचले हिस्से में क्रोम ट्रीटमेंट दिया गया है. यह 1.0 और 1.5 दोनों इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है.

    volkswagen taigun gt plus manual carbon steel matte carandbike

    फोक्सवैगन टाइगुन जीटी एज
    मैट फ़िनिश को कुशक की साझेदार फोक्सवैगन तक भी बढ़ाया गया है. टाइगुन जीटी एज में क्रोम और स्पोर्टी रेड एक्सेंट के साथ मैट ब्लैक पेंट भी मिलता है. इसे सबसे महंगे जीटी ट्रिम्स के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों विकल्पों के साथ रखा गया है. इसकी कीमत ₹18.56 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं.

    image?url=https%3A%2F%2Fimages

    फोक्सवैगन वर्टस जीटी एज
    टाइगुन की सेडान को अक्टूबर में मैट पेंट में पेश किया गया. वर्टुस जीटी एज एक सीमित अवधि की पेशकश होगी और पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध होगी. यह 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ जीटी लाइन वैरिएंट पर आधारित होगी जो मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आ सकती है. कीमतें ₹17.62 लाख से शुरू होती हैं.

     

    यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन टाइगुन जीटी एज ट्रेल एडिशन भारत में ₹ 16.30 लाख में हुआ लॉन्च

     

    किआ सॉनेट, सेल्टॉस और कारेंज
    किआ ने सेल्टॉस के साथ मैट फिनिश कारों की पेशकश शुरू की, उसके बाद सॉनेट और कारेंज का नंबर आया. कारों को पियानो ब्लैक इन्सर्ट के साथ मैट ग्रेफाइट रंग मिलता है. कैबिन में सेज ग्रीन लेदरेट अपहोल्स्ट्री और कंट्रास्ट रेड स्टिचिंग शामिल है.

    Kia sonet X Line 2022 09 01 T06 26 48 203 Z

    मानक एक्स-लाइन फ़िनिशिंग के अलावा, सॉनेट बम्पर और दरवाज़ों के निचले हिस्से में सिल्वर इंसर्ट के साथ आती है. इसकी कीमत ₹13.89 लाख है और इसे टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन में केवल ऑटोमैटिक के साथ लिया जा सकता है.

    seltos facelift

    सेल्टॉस पहले की तुलना में काफी शार्प दिखती है और मैट फिनिश के साथ डिजाइन में निखार आता है. यह सबसे महंगे जीटी-लाइन पर आधारित है और इसे डीजल या टर्बो-पेट्रोल विकल्प के साथ चुना जा सकता है. इसकी कीमत ₹19.60 लाख है.

    image?url=https%3A%2F%2Fimages

    कारेंज इस सूची में सबसे नया मॉडल है. कॉस्मेटिक बदलाव के अलावा इसमें रियर सीट एंटरटेनमेंट पैकेज भी मिलता है. लग्जरी प्लस वैरिएंट के आधार पर इसकी कीमतें ₹18.95 लाख  से शुरू होती हैं.
     

    हिन्दी अनुवाद: ऋषभ परमार 

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें