लॉगिन

अभिनेता इमरान हाशमी ने खरीदी नई रोल्स-रॉयस घोस्ट ब्लैक बैज

रोल्स-रॉयस घोस्ट ब्लैक बैज लक्जरी सैलून में अधिक ताकत और दम लाती है और इसकी कीमत ₹12 करोड़ से अधिक है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 15, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ऐसा लगता है कि अभिनेता इमरान हाशमी घर में एक नई बेशकीमती कार लेकर आए हैं. अभिनेता को एक शानदार नई रोल्स-रॉयस घोस्ट ब्लैक बैज में देखा गया था, जिसे कथित तौर पर उन्होंने खरीदा है. घोस्ट ब्लैक बैज बिक्री पर सबसे महंगी लक्जरी कारों में से एक है, जिसकी ऑन-रोड कीमत ₹12 करोड़ है. इसे फैंटम VIII के अंतर्गत रखा गया है, जो ब्रांड की सबसे महंगी पेशकश है.

     

    The new beast of the OG 🔥 @emraanhashmi welcomes the latest addition to his collection – the Rolls Royce Ghost 😎#EmraanHashmi #OG pic.twitter.com/ZfwUWokO3I

    — Emraanians (@Emraanians) January 11, 2024

     

    हाशमी ने ब्लैक बैज एडिशन का विकल्प चुना है जिसमें विशेष रूप से मनगढ़ंत ब्लैक पेंट स्कीम और कार्बन अलॉय व्हील जैसे एलिमेंट्स शामिल हैं. कैबिन को टर्चेस लेदर अपहोल्स्ट्री और टेक्निकल कार्बन वेनीर से सजाया गया है. दरवाजे, स्टार हेडलाइनर और दरवाजों में लगी छतरी सहित अन्य सभी फीचर्स घोस्ट पर पेश किये जाते हैं.

     

    यह भी पढ़ें: अभिनेता अरशद वारसी घर लाए नई टोयोटा हायलक्स एसयूवी 

     

    रोल्स-रॉयस घोस्ट ब्लैक बैज 6.75-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन से शक्ति लेता है जो 592 बीएचपी की ताकत और 900 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है जो 1,600 आरपीएम से कम होता है. 205 किमी प्रति घंटे (इलेक्ट्रॉनिक रूप से सीमित) की टॉप स्पीड के साथ 4.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के माध्यम से पावर सभी चार पहियों तक जाती है.

     

    हाशमी एक शौकीन कार प्रेमी रहे हैं और उनके गैराज में पिछली पीढ़ी की रेंज रोवर, पिछली पीढ़ी की मर्सिडीज-मायबाक एस560, एक लेम्बॉर्गिनी हुराकन और बहुत कुछ सहित कुछ आकर्षक विदेशी कारें हैं.

     

    The new beast of the OG 🔥 @emraanhashmi welcomes the latest addition to his collection – the Rolls Royce Ghost 😎#EmraanHashmi #OG pic.twitter.com/ZfwUWokO3I

    — Emraanians (@Emraanians) January 11, 2024 undefined" target="_blank" rel="noopener noreferrer">सूत्र

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें