लॉगिन

ऑटो एक्सपो 2023: BYD सील इलेक्ट्रिक सेडान भारत आई

BYD सील सेडान देश में E6 और Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV के बाद कंपनी का तीसरी इलेक्ट्रिक पेशकश होगी.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 15, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    BYD इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2023 में भारत में सील इलेक्ट्रिक सेडान को दिखाया है. BYD सील सेडान देश में E6 और Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV के बाद कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक पेशकश होगी और इसे भारत में 2023 के अंत तक लॉन्च किया जाएगा. विश्व स्तर पर, BYD सील इलेक्ट्रिक सेडान टेस्ला मॉडल 3 को टक्कर देती है. कार कंपनी के नए इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर बनी है जिसे ई-प्लेटफॉर्म 3.0 कहा जाता है.

    BYD

    कार में लगी BYD की ब्लेड 800V बैटरी 700 किमी की रेंज देती है.

    BYD सील इलेक्ट्रिक सील 2,920 मिमी के व्हीलबेस के साथ 4,800 मिमी लंबी, 1,875 मिमी चौड़ी और 1,460 मिमी लंबी है. यह इसे टेस्ला मॉडल 3 से थोड़ा बड़ा और Nio ET5 और BMW i3 के समान बनाता हैं. BYD सील इलेक्ट्रिक सेडान के कैबिन में बड़ा फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन शामिल है, जो BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV की तरह एक सेंटर-कंसोल की भूमिका निभा रहा है.

    यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2023: BYD Atto 3 लिमिटेड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत रु 34.49 लाख

    सील इलेक्ट्रिक सेडान सिंगल रियर-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है जो दो मॉडलों में 201 बीएचपी या 308 बीएचपी बनाती है. कार 3.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड छू लेती है. कई वेरिएंट्स में BYD की ब्लेड 800V बैटरी 550 किमी, 650 किमी या 700 किमी की रेंज देती है. ईवी का वजन 1,885 किलोग्राम से लेकर 2,150 किलोग्राम तक है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें