लॉगिन

ऑटो बिक्री अगस्त 2020: लॉकडाउन खुलने के बाद आकड़ों में तेज़ी दिखी

बिक्री में वृद्धि मुख्य रूप से पिछले साल कि निचसे स्तर और पेंट-अप की मांग के कारण हुई है, जो लॉकडाउन हटने के बाद देखने को मिल रही है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 11, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    अगस्त 2020 में वाहनों की बिक्री में दोहरे अंकों की वृद्धि दर्ज की गई है. यह अच्छी ख़बर चार महीने की बेहद कम बिक्री के बाद आई है, क्योंकि लॉकडाउन के कारण ऑटो उद्योग पर भारी असर पड़ रहा था. फिछले साल अगस्त में बेचे गए 1,89,129 यात्रि वाहनों की तुलना में इस बार 2,15,916 वाहन बिके यानि 14.16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. कारों की बात करें तो पिछले साल इसी महीने बिकी 1,09,277 इकाइयों की जगह इस बार 14.13 प्रतिशत ज़्यादा 1,24,715 कारें बिकी हैं. यूवी सेगमेंट में एक साल पहले बेची गई 70,837 यूनिट्स की तुलना में 15.54 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, और इस बार 81,842 वाहन बिके.

    cnsfmojs

    दोपहिया वाहनों की बिक्री भी पिछले महीने 3 प्रतिशत बढ़ी

    केनिची अयुकावा, अध्यक्ष- सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने कहा, "हमें अच्छे आंकड़े दिखने लगे हैं, विशेष रूप से दोपहिया और यात्री वाहन सैगमेंट में आत्मविश्वास पैदा हो रहा है. भले ही उद्योग ने अगस्त 2020 में साल-दर-साल वृद्धि देखी है लेकिन यह जानना ज़रूरी है कि अगस्त 2019 में आधार के आंकड़े बहुत कम थे. फिर भी, अगस्त 2020 में यात्री वाहनों की 14 प्रतिशत वृद्धि और दोपहिया वाहनों में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी उद्योग के लिए त्योहारी सीजन की से पहले अच्छा संकेत है"

    यह भी पढ़ें: जून 2020 के मुकाबले जुलाई में वाहनों की बिक्री में 30 प्रतिशत का उछाल

    d7masqgc

    यूवी सेगमेंट में इस बार 15.54 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई

    दोपहिया वाहनों की बिक्री भी पिछले महीने 3 प्रतिशत बढ़ी, जब पिछले साल बिके 15,14,196 वाहनों की तुलना में इस बार 15,59,665 वाहन बिके. लोगों की सामाजिक दूरी बनाने की ज़रूरतों ने भी बिक्री को बढ़ावा दिया है. हांलाकि तीन पहिया वाहनों की बिक्री इस बार महीने घटी है. पिछले साल बिके 58,818 वाहनों से इस बार का आंकड़ा 14,534 कम था.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें