लॉगिन

महिंद्रा ने ट्रैक्टर की बिक्री में जनवरी 2021 में देखी 50 प्रतिशत की बढ़त

पिछले महीने महिंद्रा ने भारत में कुल ट्रैक्टर बेचे जो एक साल पहले बिके 22,329 ट्रैक्टरों से 50 प्रतिशत ज़्यादा है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 2, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर ने जनवरी 2021 में घरेलू बिक्री में 50 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की है. पिछले महीने, भारत में कंपनी ने कुल 33,562 ट्रैक्टर बेचे जो एक साल पहले यानि जनवरी 2020 में बेचे गए कुल 22,329 ट्रैक्टरों की तुलना में 50 प्रतिशत ज़्यादा है. वहीं दिसंबर 2020 में बेचे गए कुल 21,173 ट्रैक्टरों की तुलना में भी जनवरी 2021 में 58 प्रतिशत से अधिक की मासिक वृद्धि देखी गई है. जनवरी 2021 के लिए कंपनी के निर्यात में भी 55 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस बार कंपनी के कुल ट्रैक्टर 1,216 निर्यात हुए, यह आंकड़ा पिछले साल इसी महीने 787 था. हालांकि, दिसंबर 2020 में निर्यात की गई 1244 इकाइयों की तुलना में, कंपनी ने 2 प्रतिशत की कमी देखी है.

    f88l263c

    जनवरी 2021 के लिए कंपनी के निर्यात में भी 55 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

    हेमंत सिक्का, अध्यक्ष, फार्म इक्विपमेंट सेक्टर, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा, "रबी की फसल, समय पर खरीफ की खरीद, उच्च जलाशय स्तर और किसानों के पास पैसे की वजह से ट्रैक्टर की मांग मजबूत बनी हुई है. इन कारणों से मांग मजबूत रहने की उम्मीद है और हमें कृषि और ग्रामीण क्षेत्र पर सरकार के निरंतर फोकस और बजट में कृषि के लिए उच्च आवंटन की उम्मीद है."

    यह भी पढ़ें: जनवरी 2021 में कारों की बिक्रीः महिंद्रा की बिक्री में दर्ज हुई 4 प्रतिशत बढ़ोतरी

    जनवरी 2021 में कंपनी की कुल बिक्री, घरेलू और निर्यात मिलाकर, 34,778 इकाइयाँ थी. 2020 में इसी महीने के दौरान बेचे गए 23,116 ट्रैक्टरों की तुलना में बड़े पैमाने पर 50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. इसकी तुलना में दिसंबर 2020 में कंपनी द्वारा 22,417 इकाइयां बेची गईं, यानि 55 प्रतिशत की वृद्धि.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें