लॉगिन

ऑटो बिक्री जुलाई 2021: महिंद्रा फार्म इक्विपमेंट ने घरेलू बाजार में 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

जुलाई 2021 में, महिंद्रा ने घरेलू बाजार में 25,769 ट्रैक्टर बेचे जो जुलाई 2020 में बेची गई 24,463 इकाइयों की तुलना में 5 प्रतिशत की वृद्धि है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 3, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर ने जुलाई 2021 के लिए मासिक बिक्री संख्या जारी की है. पिछले महीने, कंपनी ने जुलाई 2020 में बेची गई 25,402 इकाइयों की तुलना में 27,229 ट्रैक्टरों की बिक्री के साथ 7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. वहीं कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले साल इसी महीने में बेची गई 24,463 इकाइयों की तुलना में 5 प्रतिशत बढ़कर 25,769 इकाई हो गई. इसके अलावा, पिछले महीने कंपनी ने 1,460 वाहनों का निर्यात किया, जो जुलाई 2020 में बेची गई 939 इकाइयों के मुकाबले 55 प्रतिशत की वृद्धि है.

    28amh4r

    कंपनी ने पिछले महीने 1,460 वाहनों का निर्यात किया है.

    जून में बेचे गए 46,875 ट्रैक्टरों की तुलना में, कंपनी ने घरेलू बाजार में महीने-दर-महीने 45 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. कंपनी ने जून 2021 में भारत से 1,347 यूनिट्स का निर्यात किया, जिसका मतलब है महीने-दर-महीने 8.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

    यह भी पढ़ें: कार बिक्री जुलाई 2021: महिंद्रा ने घरेलू बाज़ार में बेचे 21,046 यात्री वाहन

    हेमंत सिक्का, अध्यक्ष - कृषि उपकरण क्षेत्र, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने कहा, "हमने जुलाई 2021 के दौरान घरेलू बाजार में पिछले साल की तुलना में 5% की वृद्धि के साथ 25769 ट्रैक्टर बेचे हैं और निर्यात बाजार में, 55% की वृद्धि के साथ 1460 ट्रैक्टर बेचे हैं. जुलाई में मांग में तेजी रही. सभी क्षेत्रों में मानसून की गति के साथ फसल बुवाई कार्यों में तेजी आई. रबी फसल की रिकॉर्ड खरीद के कारण COVID प्रतिबंधों में ढील और मजबूत कृषि आय ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी है. हमें उम्मीद है कि आने वाले महीनों में ट्रैक्टर की मांग बनी रहेगी जिसकी वजह है बढ़िया मानसून, प्रमुख खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि और आगामी त्योहारी सीजन."

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें