लॉगिन

इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के लिए बजाज ने भारत में उत्पादन प्लांट की घोषणा की

बजाज का आकुर्डी में स्थित प्रोडक्शन प्लांट घरेलू बाजार और निर्यात के लिए ईवी तैयार करेगा और इसकी निर्माण क्षमता प्रति वर्ष 5,00,000 ईवी की होगी.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 29, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    बजाज ऑटो लिमिटेड ने बुधवार को घोषणा की कि वह आकुर्डी (पुणे) में एक नए इलेक्ट्रिक वाहन प्लांट के लिए ₹300 करोड़ ( 40 मिलियन) का निवेश करेगी. इस प्रोडक्शन प्लांट की प्रति वर्ष 500,000 ईवी उत्पादन की क्षमता होगी, ब्रांड का दावा है कि यह स्थान (आकु्र्डी, पुणे) बजाज के मूल चेतक स्कूटर फैक्ट्री का भी घर है. इसमें पहला वाहन जून 2022 तक प्लांट से तैयार होने की उम्मीद है. इतना ही नहीं प्रोडक्शन प्लांट के जरिये 800 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है, और इलेक्ट्रिक स्कूटरों का निर्माण घरेलू बाजार के साथ-साथ विदेशी बाजारों में निर्यात करने के लिए भी किया जाएगा. 

    hioqrt4oबजाज ऑटो भारत में दोपहिया वाहनों का सबसे बड़ा निर्यातक है.

    बजाज ऑटो ने कहा कि वह पुणे में अपने आगामी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण संयंत्र में 'अत्याधुनिक रोबोट और ऑटोमेटिक' प्रोडक्श सिस्टम तैयार करेगी. जिसमें लॉजिस्टिक्स और मैटेरियल हैंडलिंग, फैब्रिकेशन और पेंटिंग, असेंबली और क्वालिटी एश्योरेंस से लेकर सब कुछ अपने आप हो जाएगा. यह प्रोडक्शन प्लांट करीब पांच लाख वर्ग फुट में फैला होगा. बजाज ऑटो द्वारा किए गए इस निवेश से कई विक्रेता जुड़ेंगे जो 250 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे. कंपनी का नया आकुर्डी प्लांट मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों के डिजाइन, विकास और निर्माण के लिए है.

    5ejktergनई ईवी निर्माण इकाई बजाज ऑटो के अत्याधुनिक अनुसंधान एवं विकास केंद्र के करीब स्थित है

    बजाज ऑटो लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, राजीव बजाज ने कहा “2001 में बजाज 2.0 ने गर्जन वाली पल्सर पेश की थी, अब 2021 में बजाज 3.0 आकर्षक चेतक लेकर आया. बजाज वर्तमान में विकास के आधीन एक अत्याधुनिक आईसी प्लेटफॉर्म को तैयार करने के अलावा, हमारी आरएंडडी ड्राइव ट्रेन टीम भविष्य के लिए ईवी व्हीकल तैयार करने पर काम करेगी. यह झुकाव अर्बन मोबिलिटी के लिए लाइट इलेक्ट्रिक व्हीकल के हमारे भरोसे को दिखाती है.

    यह भी पढ़ें : बजाज ऑटो ने नवंबर 2021 में घरेलू बिक्री में 23 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की

    जानकारी के लिए बता दें बजाज ऑटो मोटरसाइकिलों का भारत में स्थित सबसे बड़ा निर्यातक है और मात्रा के हिसाब से भारत का दूसरा सबसे बड़ा दोपहिया निर्माता भी है. इसके अलावा बजाज तिपहिया वाहनों की दुनिया की सबसे बड़ी निर्माता भी है. बजाज ऑटो दुनिया की पहली दोपहिया और तिपहिया कंपनी है, जिसका बाजार पूंजीकरण ₹1 ट्रिलियन तक पहुंच गया है और यह दुनिया की सबसे मूल्यवान दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी बनी हुई है. 

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें