लॉगिन

कार बिक्री जुलाई 2021: ह्यून्दे ने दर्ज की 45.9 प्रतिशत की वृद्धि

जुलाई 2020 में ह्यून्दे की कुल बिक्री 41,300 कारों की रही, जो जुलाई 2020 में बेची गई 41,300 कारों की तुलना में 45.9 प्रतिशत ज़्यादा है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 2, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे मोटर इंडिया ने जुलाई 2021 में कुल 60,249 कारों की बिक्री दर्ज की ही. जुलाई 2020 में बेची गई 41,300 कारों की तुलना में कंपनी ने 45.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. ह्यून्दे की घरेलू बिक्री पिछले महीने 48,042 कारों की रही, जिसमें 25.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. निर्यात पिछले महीने 293.8 प्रतिशत बढ़ा, जब कुल 12,207 कारें देश के बाहर भेजी गईं. इसकी तुलना में जुलाई 2020 में 3,100 कारों का निर्यात हुआ था. ह्यून्दे की मजबूत बिक्री की वजह लगातार बाजा़र में नई कारों की पेशकश है और जून से कंपनी मज़बूत बिक्री देख रही है. ह्यून्दे इंडिया की बिक्री इस साल जून में 54,474 इकाइयों की थी तो इस बार 10.60 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है.

    3d824ig8

    निर्यात पिछले महीने 293.8 प्रतिशत बढ़ा, जब कुल 12,207 कारें देश के बाहर भेजी गईं.

    जुलाई 2021 की बिक्री पर बात करते हुए, ह्यून्दे मोटर इंडिया के निदेशक - बिक्री, मार्केटिंग और सर्विस, तरुण गर्ग ने कहा, "ह्यून्दे ने जुलाई में 48,042 कारों की घरेलू बिक्री दर्ज की है, जिसकी एक वजह हमारे नई लॉन्च की गई 6 और 7-सीटर एसयूवी अल्कज़ार का मजबूत प्रदर्शन है. इसका अलावा क्रेटा, i20 और वेन्यू जैसी कारों की बिक्री भी बढ़िया रही है. यात्री वाहन उद्योग में मैक्रो-इकोनॉमिक कारणों, अच्छे मानसून और व्यक्तिगत गतिशीलता में वृद्धि के साथ एक सकारात्मक विकास गति स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है."

    यह भी पढ़ें: ह्यून्दे 2024 तक भारत में लॉन्च कर सकती है छोटी इलेक्ट्रिक कार

    कंपनी ने हाल ही में भारत में Alcazar पेश की है और SUV को एक शुरुआत मिली है. कंपनी ने हाल ही में पुष्टि की थी कि तीन-रो वाली एसयूवी ने 12,000 से अधिक बुकिंग हासिल कर ली हैं. जुलाई में भारत में 25 साल पूरे करने के अलावा, ह्यून्दे ने गुरुग्राम, हरियाणा में अपने विशाल नए मुख्यालय का उद्घाटन किया.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें