लॉगिन

कार बिक्री नवंबर 2020: टाटा मोटर्स ने अक्टूबर के मुकाबले 8% गिरावट दर्ज की

अक्टूबर 2020 में बेचे गए 23,617 यात्री वाहनों की तुलना में, टाटा मोटर्स ने इस बार 21,641 वाहन बेचे हैं.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 2, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने नवंबर 2020 के लिए बिक्री संख्या जारी की है, जिसके मुताबिक कंपनी ने भारत में 21,641 यात्री कारों की बिक्री की. अक्टूबर 2020 में बेचे गए कुल 23,617 वाहनों की तुलना में, टाटा ने इस महीने 8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. हालाँकि, नवंबर 2019 के दौरान 10,400 वाहनों की बिक्री हुई थी, यानि कंपनी ने साल-दर-साल बड़े पैमाने पर 108 प्रतिशत की वृद्धि देखी है. हालांकि, यह देखना ज़रूरी है कि पिछले साल दिवाली एक महीने पहले आई थी, यानि अक्टूबर में. इसके अलावा, उद्योग भी बड़े पैमाने पर मंदी से गुजर रहा था, जिससे वाहन बिक्री प्रभावित हुई थी.

    यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस: कारों को सुरक्षित सौंपने का टाटा मोटर्स का अनोखा तरीका

    th9k7od

    अक्टूबर 2020 में कंपनी ने कुल 49,669 वाहन बेचे थे.

    जनवरी 2020 में कंपनी ने टियागो, टिगॉर और नेक्सॉन के रूप में तीन बड़ी फेसलिफ्ट के साथ अपने मॉडल लाइन-अप को बदला था. साथ ही, हमने कंपनी की पहली प्रीमियम हैचबैक, टाटा अल्ट्रोज़ का लॉन्च भी देखा. और यह नई कारें ही हैं जो कंपनी की PV बिक्री को बढ़ा रही हैं. नवंबर 2020 के लिए टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री, कमर्शल वाहनों को मिलाकर 47859 युनिट थी. 2019 में इसी महीने के दौरान बेचे गए 38,057 वाहनों की तुलना में यह 26 प्रतिशत वृद्धि है. हालांकि, अक्टूबर 2020 में बेचे गए 49,669 वाहनों की तुलना में, टाटा ने 4 प्रतिशत की गिरावट देखी है.

    4vlc38g8

    नवंबर 2020 के लिए टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री, कमर्शल वाहनों को मिलाकर 47859 युनिट थी.

    कंपनी की कमर्शल वाहनों की बिक्री 26,218 इकाई थी. इसकी तुलना में अक्टूबर 2020 में 26,052 वाहन बिके थे और नवंबर 2019 में 27,657 बाहन बिके यानि इस बार 5 प्रतिशत की गिरावट आई. टाटा मोटर्स के कमर्शल वाहन निर्यात भी नवंबर 2020 में 1,764 इकाइयों रुक गया, पिछले साल इसी महीने के दौरान 2,931 वाहन निर्यात किए गए थे, यानि 40 प्रतिशत की भारी कमी. अक्टूबर 2020 में निर्यात की गई 2,420 इकाइयों की तुलना में भी कंपनी ने 27 प्रतिशत गिरावट देखी है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें