लॉगिन

carandbike अवार्ड्स 2022: सबकॉम्पैक्ट कार ऑफ द ईयर बनी रेनॉ काइगर

रेनॉ काइगर रेनॉ-निसान एलायंस के सीएमएफ-ए प्लेटफॉर्म पर बनी है और कम बजट पर आने वाली यह कार ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 17, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    रेनॉ काइगर ने 2022 कारएंडबाइक सबकॉम्पैक्ट कार ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है. फ्रांसीसी कार निर्माता ने 2021 की शुरुआत में सबकॉम्पैक्ट एसयूवी देश में लॉन्च की, और इसे रेनॉ-निसान एलायंस के सीएमएफ-ए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. कार ने यह अवॉर्ड ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान टाटा टिगोर ईवी को पछाड़कर जीता. ट्राइबर को इलेक्ट्रिक टिगोर से कड़ी टक्कर मिली,इसके टर्बो पेट्रोल इंजन और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन हमारे जूरी सदस्यों को प्रभावित करने में कामयाब रहे.

    82ne016g
    रेनॉ काइगर को दमदार लुक्स के आधार पर इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को खूब पसंद किया जा रहा है.

    कार दो पेट्रोल इंजन विकल्पों में आती है - पहला 1.0-लीटर एनर्जी नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन और दूसरा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर. पहला 71 bhp और 96 Nm का पीक टॉर्क बनाता है, और 5-स्पीड मैनुअल और एक वैकल्पिक AMT यूनिट के साथ आता है. वहीं 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल 98 bhp और 160 Nm का पीक टॉर्क बनाता है और या तो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है.

    यह भी पढ़ें: carandbike अवार्ड्स 2022: टाटा पंच बनी कार डिजाइन ऑफ द ईयर

    कार के दोनों इंजन चार वेरिएंट - RXE, RXL, RXT, और RXZ में आते हैं, और इनकी कीमत रु. 5.79 लाख से शुरू होकर रु.10.22 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है.काइगर एक ऐसी कार है जो कम बजट पर आपको बेहतरीन फीचर्स देती है. इसने अपने सेग्मेंट में काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ हमारी जूरी का भी मन मोह लिया. 

    Calendar-icon

    Last Updated on March 17, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें