लॉगिन

2025 रेनॉ ट्राइबर और काइगर भारत में हुई लॉन्च, कीमतें रु.6.10 लाख से शुरू

रेनॉ इंडिया ने मॉडल वर्ष 2025 के लिए काइगर और ट्राइबर को अतिरिक्त फीचर्स और बहुत कुछ के साथ अपडेट किया है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 17, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • 2025 रेनॉ ट्राइबर और काइगर भारत में लॉन्च हुई
  • दोनों गाड़ियों में एंट्री लेवल वैरिएंट से ही ज्यादा फीचर्स मिलते हैं
  • कीमतें रु.6.10 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं

रेनॉ इंडिया ने अपनी ट्राइबर एमपीवी और काइगर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए 2025 मॉडल वर्ष अपडेट पेश किया है. ये अपडेट अपने मौजूदा पावरट्रेन विकल्पों को बनाए रखते हुए ट्रिम स्तरों में फीचर्स को जोड़ने पर ध्यान केंद्रित करते हैं. 2025 रेनॉ ट्राइबर की कीमत अब रु.6.10 लाख से रु.8.75 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है, जबकि 2025 रेनॉ काइगर की कीमत रु.6.10 लाख  से रु.11 लाख (एक्स-शोरूम) है.

 

यह भी पढ़ें: 2025 के अंत में आएँगी बिल्कुल नई रेनॉ ट्राइबर और काइगर, डस्टर 2026 में भारत लौटेगी

 

2025 रेनॉ काइगर

2025 Renault Kiger 1

2025 रेनॉ काइगर अब चार ट्रिम्स में उपलब्ध है: RXE, RXL, RXT (O), और RXZ. सभी वैरिएंट में चारों पावर विंडो और सेंट्रल लॉकिंग मानक के रूप में शामिल हैं, जो पहले केवल RXL ट्रिम के बाद से पेश किए गए थे. इसके अतिरिक्त, RXL ट्रिम को 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ अपग्रेड किया गया है, जिसमें वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले मिलता है, साथ ही रिवर्स पार्किंग कैमरा और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल भी हैं, जो पहले केवल उच्च ट्रिम्स में उपलब्ध थे.

2025 Renault Kiger

एक और अपग्रेड RXT (O) वैरिएंट में टर्बो पेट्रोल सीवीटी विकल्प की शुरूआत है, जो पहले इस ट्रिम में पेश नहीं किया गया था. इस बीच, सबसे महंगे RXZ ट्रिम में अब रिमोट इंजन स्टार्ट फीचर शामिल है.

 

2025 रेनॉ ट्राइबर

2025 Renault Triber
काइगर के समान, 2025 रेनॉ ट्राइबर को अपने मैकेनिकल सेटअप को बनाए रखते हुए फीचर बदलाव मिलते हैं. इसे चार ट्रिम स्तरों में पेश किया गया है: RXE, RXL, RXT और RXZ. रेनॉ ने अब बेस RXE वैरिएंट से लेकर सभी ट्रिम्स में सभी चार पावर विंडो और सेंट्रल लॉकिंग को मानक बना दिया है.

 

RXL ट्रिम को 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के सपोर्ट के साथ पेश किया गया है, इसको एक रियरव्यू कैमरा, रियर पावर विंडो और रियर स्पीकर के साथ अपग्रेड किया गया है. इसके अतिरिक्त, RXT ट्रिम अब 15-इंच फ्लेक्सी व्हील्स के साथ आता है, जो पहले टॉप-एंड RXZ ट्रिम के लिए खास थे.

 

2025 रेनॉ ट्राइबर 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 72 बीएचपी की ताकत और 96 एनएम टॉर्क पैदा करता है. ट्रांसमिशन विकल्प अपरिवर्तित रहते हैं, सभी ट्रिम्स में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन उपलब्ध है, जबकि 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स आरएक्सजेड वेरिएंट के लिए विशेष है.

 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय रेनो मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें