लॉगिन

सिट्रॉएन C3 एयरक्रॉस एसयूवी 5 और 7-सीट विकल्पों के साथ हुई पेश, इस साल की दूसरी छमाही में होगी लॉन्च

सिट्रॉएन की नई कॉम्पैक्ट SUV को दो सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन और टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश की जाएगी.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 27, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    सिट्रॉएन इंडिया ने आज भारतीय बाजार में 2023 C3 एयरक्रॉस एसयूवी को पेश किया है. भारत में ही डिजाइन और विकसित सिट्रॉएन C3 एयरक्रॉस पांच और सात सीटिंग विकल्पों में उपलब्ध होगी और इसको  90 प्रतिशत तक लोकल स्तर पर तैयार किया गया है. सिट्रॉएन C3 एयरक्रॉस को इस बाद में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसके अलावा, कंपनी का कहना है कि वह 2024 तक C3 प्लेटफॉर्म पर तीसरा मॉडल भी लॉन्च करेगी.

    Citroen C3 Aircross 1

    स्प्लिट हेडलैम्प डिज़ाइन C3 हैचबैक के साथ साझा किया गया है, हालाँकि Aircorss विशेष रूप से अधिक बड़ी है

     

    फ्रंट में सिट्रॉएन C3 एयरक्रॉस स्प्लिट-हेडलैंप सेट अप, सिग्नेचर Y- शेप्ड एलईडी DRLs और जुड़े हुए सिट्रॉएन लोगो के साथ आती है. डुअल-टोन बाहरी रंग की विशेषता के साथ 2023 सिटॉएन सी3 एयरक्रॉस साइड प्रोफाइल में 4-स्पोक डुअल-टोन 17-इंच अलॉय व्हील्स दिये गए हैं जो कार के लुक को और बेहतर बनाते हैं. पिछले हिस्से में C3 की तरह ही बड़ा टेलगेट, चौकोर आकार का टेल-लैंप और लंबा बंपर मिलता है. एसयूवी की लंबाई 4.3 मीटर है और इसका व्हीलबेस 2,671mm है. सिट्रॉएन C3 एयरक्रॉस का ग्राउंड क्लीयरेंस 200mm है और इसमें 511 लीटर तक का बूट स्पेस बढ़ाया जा सकता है.

    Citroen C3 Aircross 2

    क्लैडिंग और फॉक्स स्किड प्लेट एलिमेंट्स के प्रमुख उपयोग ने SUV को टफ लुक दिया है

     

    अंदर की तरफ सिट्रॉएन C3 एयरक्रॉस छोटी C3 हैचबैक के समान 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है. अंदर डुअल-टोन थीम के बाद सिट्रॉएन C3 एयरक्रॉस में कई ड्राइव मोड के साथ फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, 5 चार्जिंग USB और चार्जिंग सॉकेट के साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और बहुत कुछ कार में देखने को मिल जाता है. इसके अलावा C3 एयरक्रॉस को दूसरी और तीसरी पंक्ति के लिए अलग से एसी वेंट्स दिये गए हैं.

    Citroen C3 Aircross 4

    डैशबोर्ड का डिज़ाइन C3 हैच जैसा ही है; एयरक्रॉस को 6 मोड्स के साथ नया 7.0-इंच कलर ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है

     

    सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस का 5-सीटर वैरिएंट पीछे की सीटों के साथ 441 लीटर का बूट स्पेस प्रदान करता है जबकि 5+2-सीटर दूसरी पंक्ति के पीछे तीसरी पंक्ति फोल्ड करने पर 511-लीटर तक स्टोरेज प्रदान करता है. सिट्रॉएन का कहना है कि ऐसा तीसरी पंक्ति को एडजेस्ट करने के लिए 5+2 मॉडल में सीटों को आगे की ओर सेट करने के कारण है. 5+2-सीटर में मध्य-पंक्ति की सीट 70:30 के अनुपात में स्पिलट हो सकती है और तीसरी पंक्ति तक आसानी से पहुंच प्रदान कर सकती है.

    Citroen C3 Aircross 3

    C3 एयरक्रॉस को 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा

     

    इंजन की बात करें तो सिट्रॉएन C3 एयरक्रॉस में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110 एचपी की ताकत और 190 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. शुरुआत में C3 एयरक्रॉस 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ बिक्री के लिए जाएगी. हालांकि, बाद में एक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलने की भी संभावना हैं. सिट्रॉएन C3 एयरक्रॉस की कीमत की घोषणा 2023 के अंत में की जाएगी. C3 एयरक्रॉस  लॉन्च होने के बाद मध्यम आकार की SUVs को टक्कर देगी, जिसमें मारुति सुजुकी ग्रांड विटारा, ह्यून्दे क्रेटा, किआ सेल्टॉस, टोयोटा अर्बन क्रूज़र हायराइडर, स्कोडा कुशक और फोक्सवैगन टाइगुन जैसी कारें शामिल हैं. 

    Calendar-icon

    Last Updated on April 27, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें